मध्य विद्यालय गहुमनी में चोरों ने की चोरी
मध्य विद्यालय गहुमनी में चोरों ने की चोरी
प्रतिनिधि, सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत इटहरी गहुमनी पंचायत के मध्य विद्यालय गहुमनी में चोरों ने सोमवार की रात्रि चोरी कर ली. प्रधानाचार्य अरुण कुमार ने बताया कि मंगलवार को जब विद्यालय पहुंचे, तो कंप्यूटर रूम के गेट का ताला टुटा हुआ था. पांच कंप्यूटर, प्रिंटर व अन्य सामान गायब था. उन्होंने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर मामले की जांच की मांग की. घटना की सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि पिंटू कुमार, नंद किशोर यादव, धीरेन्द्र यादव, नारायण यादव, शंभू यादव, बसंत कुमार, शंभू रंजक, शिक्षक राजेश कुमार, पवन कुमार पंकज, पवन कुमार, संदीप कुमार, विरेन्द्र रजक, श्याम नंदन कुमार, शशी भूषण कुमार, इसार अहमद, राजेश कुमार, सीमा कुमारी, प्रियंका कुमारी आदि पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है