उदाकिशुनगंज . प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शाहजादपुर पंचायत सरकार भवन में शुक्रवार की रात्रि चोरों ने फिर से चोरी कर ली. लोगों ने बताया कि उक्त पंचायत सरकार भवन में चौथी बार चोरी की गयी है. अबतक किसी भी खुलासा नहीं हुआ है. इससे लोगों में आक्रोश है. शाहजादपुर के मुखिया प्रतिनिधि जयजय राम यादव ने बताया कि चोरों ने ताला तोड़कर सरकार भवन से 10 बैटरी की चोरी कर ली है. इससे पूर्व भी इस पंचायत सरकार भवन में कई बार चोरी की घटना में लाखों रुपये का सामान चुरा लिया था. मुखिया प्रतिनिधि नै घटना की जानकारी बीडीओ व थानाध्यक्ष को दी. ———- मामले की जानकारी मिली है. अबतक आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. विनोद कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, उदाकिशुनगंज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है