चोरों ने एक साथ की सात भैंस की चोरी
चोरों ने एक साथ की सात भैंस की चोरी
प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज उदाकिशुनगंज थाना अंतर्गत बुधमा पुलिस कैंप से महज 700 मीटर की दूरी पर वार्ड तीन स्थित बसनवाड़ा मुसहरी से मंगलवार की रात्रि एक साथ सात भैंस की चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार पशुपालक रोज की तरह खाना खाकर सोने चला गया. कोहरे का फायदा उठाकर चोरों ने अलग-अलग चार पशुपालक का सात भैंस चोरी कर ली. पशुपालकों ने जब अहले सुबह जगकर देखा, तो भैंस नहीं थी. पीड़ित पप्पू ऋषिदेव, उदय ऋषिदेव, रेखा देवी, चमकलाल मुखिया, बिलट मुखिया ने उदाकिशुनगंज थाना में आवेदन दिया है. साथ ही चोरों पर त्वरित कानूनी कार्रवाई की मांग की है. बताया जा रहा है कि दो माह पूर्व भी शाहजादपुर पंचायत के माधो सिंह बासा से एकसाथ मध्यरात्री चार भैंसों की चोरी कर ली गयी थी, जिसे अब तक पता लगाया नहीं जा सका है. ह
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है