12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरों ने बैंक का ताला तोड़ चोरी का किया प्रयास

चोरों ने बैंक का ताला तोड़ चोरी का किया प्रयास

प्रतिनिधि, मुरलीगंज

नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर सात स्थित थाना गोल बाजार में चोरों ने गुरुवार की रात इलेक्ट्रोनिक व हार्डवेयर दुकान में चोरी की. वहीं चोरों ने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का ताला तोड़कर चोरी का भी प्रयास किया. जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक दुकान न्यू जायसवाल इलेक्ट्रॉनिक्स से करीब तीन लाख की संपत्ति की चोरी की. वहीं चोरों ने हार्डवेयर की दुकान से वेल्डिंग करने वाले छोटे मशीन की चोरी कर ली. चोरों की हरकत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी, जिसे चार साथ लेते गए. इधर, बैंक के सीसीटीवी कैमरे में भी चोरों की तस्वीर कैद हो गयी उतर ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक मंतोष कुमार ने बताया कि चोरों ने बैंक का ताला काटकर अंदर प्रवेश किया. जरूरी कागजात आदि फेंक दिया. साथ ही तिजोरी तक पहुंच गया, लेकिन तिजोरी सुरक्षित है. अत्यधिक कोई नुकसान नहीं हुई है. वहीं मामले में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामले की जांच व कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें