17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसफॉर्मर से तेल चुराने वाले चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

ट्रांसफॉर्मर से तेल चुराने वाले चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

घैलाढ़ घैलाढ़ ओपी पुलिस ने बिजली के ट्रांसफॉर्मर से तेल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर लिया है. रविवार की अहले सुबह घैलाढ़-सिंहेश्वर रोड सोनय पुल के पास लगे ट्रांसफॉर्मर से तेल चोरी करके चोर टेंपो पर सवार होकर घैलाढ़ भतरंधा की ओर आ रहा था. जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी, जैसे ही चोर पुलिस को आते देखा भागने लगा. 112 पुलिस वाहन की तत्परता से वाहन चालक सुभाष कुमार पुलिस पदाधिकारी दिवाकर कुमार ने खदेड़ कर दो चोर को पकड़ लिया. गिरफ्तार आरोपित मधेपुरा जिला के कुमारखंड थाना अंतर्गत रानीपट्टी गांव निवासी कृष्ण यादव के पुत्र रूपेश कुमार है और दूसरा मधेपुरा थाना अंतर्गत गोढ़ियारी गांव निवासी पप्पू कुमार के पुत्र मनखुश कुमार है. ओपीध्यक्ष अवधेश प्रसाद ने बताया कि दोनों चोर से पूछताछ में तेल चोरी की घटना की बात स्वीकार किया हैं. वहीं उन्होंने बताया कि दो चोर के साथ 40 लीटर तेल व एक टेंपो को भी गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक बता दें की तेल चोर का मनोबल इतना बढ़ा है कि लगातार तेल चोरी व तार काटने की घटना को अंजाम देकर ग्रामीणों को अंधेरा में डाल देता है. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. रविवार की अहले सुबह तेल चोरी करके भाग रहे चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. चोर गिरोह के सदस्य पकड़े जाने से पुलिस को गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने में सुविधा होगी. गौरतलब है कि करीब आधा दर्जन गांवों में ट्रांसफॉर्मर से तेल की चोरी होने से विभाग को नुकसान हुआ है. साथ ही उपभोक्ताओं को अंधेरे में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है. ओपी अध्यक्ष अवधेश प्रसाद ने बताया कि दोनों को केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें