सावन की तीसरा सोमवारी आज, रविवार को हजारों श्रद्धालुओं किया जलाभिषेक

सावन की तीसरा सोमवारी आज

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 8:56 PM

फोटो – मधेपुरा-01 बाबा को जलाभिषेक करते श्रद्धालु. प्रतिनिधि, सिंहेश्वर बाबा भोले की नगरी सिंहेश्वर धाम में सावन माह के रविवार को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया. जैसे-जैसे सावन खत्म हो रहा है वैसे-वैसे श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है. बाबा का जलाभिषेक के लिए पड़ोसी देश नेपाल सहित बिहार के कई जिलों से श्रद्धालु लगातार आ रहे हैं. डाकबम, कावड़ बम सहित की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है. रविवार को भी पूरे दिन श्रद्धालुओं का आना जारी रहा. बताया गया दो सोमवार की अपेक्षा तीसरे सोमवार को श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होगी. यह भी बताया कि दूसरे सोमवारी को आशा के विपरीत काफी भीड़ हुई थी. भीड़ इतनी ज्यादा हुई थी पहली बार श्रद्धालुओं का कतार मुख्य बाजार तक चला गया था. जिसको ध्यान में रखते हुए सोमवार को होने वाले भीड़ के लिए आवश्यक तैयारियां कर ली गयी है. पुलिस बल पर्याप्त संख्या में मंदिर परिसर में मौजूद रहेंगे. वहीं तीसरी सोमवारी को लेकर प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है. लगातार अधिकारी इसकी देख रेख कर रहे है. इसको लेकर एडीएम अरुण कुमार की अध्यक्षता में सिंहेश्वर मंदिर परिसर नियंत्रण कक्ष में एक बैठक भी आयोजित की गयी थी. इसमें पूर्व से की व्यवस्था को और मजबूत करने की बात कही गई. विल्डिंग विभाग को शिवगंगा में लगे टूटे बेरिकेडिंग को ठीक करने, मंदिर के भीतर के बैरिकेडिंग को सुदृढ़ करने के साथ-साथ नारियल विकास बोर्ड और दुर्ग चौक के बेरिकेडिंग को भी सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. गर्मी को देखते हुए बिजली विभाग के जेई को बिजली आपूर्ति बहाल रखने का निर्देश दिया. तथा पंडाल में पूर्व से लगाए गए कूलर के अलावा दस और कूलर लगाने व पंखों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया. वही पीएचईडी विभाग को पानी की व्यवस्था को सुदृढ़ रखने का निर्देश दिया और किसी भी तरह की त्रुटि को समय रहते दूर करने का निर्देश दिया. जिला प्रशासन द्वारा लगाया गया सेवा शिविर में शर्बत, गुलकोज, और निंबू पानी की पर्याप्त व्यवस्था का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version