पुलिस गिरफ्त से फरार चोर पीड़ित गृह स्वामी को दे रहा धमकी
चोरी की घटना के बाद पहरेदार मनोज यादव ने इसकी सुचना तक गृह स्वामी को नहीं दिया.
कुमारखंड, मधेपुरा. थाना क्षेत्र के सिहपुर गढ़िया में बीते महीने हुये लाखों मूल्य के जेवरात एवं अन्य सामानों की चोरी की घटना का साजिशकर्ता नामजद अभियुक्त एक महीने बाद भी पुलिस पकड़ से बाहर है और पीड़ित गृह स्वामी को धमकी दे रहा है. इससे गृह स्वामी दहशत में हैं. जानकारी के अनुसार पंचायत के सिकरहटी वार्ड संख्या नौ निवासी सुजीत कुमार बीते माह खेतों की देख भाल करने वाले लक्षमीपुर चंडीस्थान पंचायत के छर्रापट्टी वार्ड संख्या दस निवासी मनोज यादव को 30 नवंबर 2024 तक के लिए कुल 35 सौ रूपये मजदूरी पर घर की रखवाली की जिम्मेदारी देकर 17 नवंबर को छोटे भाई की शादी में शरीक होने के लिये परिवार के साथ दिल्ली चले गये. इस दौरान उन्हें दालान में सोने के लिए बिस्तर आदि की भी व्यवस्था भी कर दिया तथा विशेष आवश्यता पर नहीं रहने की स्थिति की जानकारी भी देने को कहा था. इसी बीच 24 नवंबर की रात साजिश के तहत घर के दरवाजे की कुंडी एवं किचेन का ग्रिल निकाल दिया और गोदरेज, अलमीरा,बक्सा,पलंग बोक्स आदि का ताला तोड़ कर सोने के जेवरात नेकलेस,अंगूठी,मंगल सूत्र,माँघटीका,झुमका,बाली,चैन,नक्मुन्नी,नथुनी समेत चांदी का पायल,बच्चे का बलिया,बच्चे की सिकड़ी एवं 50 हजार रुपया नगदी तथा सीसीटीवी का हार्डडिस्क आदि की चोरी की घटना घाट गयी. चोरी की घटना के बाद पहरेदार मनोज यादव ने इसकी सुचना तक गृह स्वामी को नहीं दिया. 25 नवंबर की सुबह पड़ोसी द्वारा चोरी के घटना की जानकारी उन्हें मिली और वीडियो कॉल के माध्यम से स्थिति की जानकारी मिली. जानकारी मिलते ही इसकी सूचना उन्होंने अपने साला श्रवण कुमार को देकर घटना की जानकारी हेतू थाना भेजा. श्रवण कुमार के आवेदन के आलोक में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई तो पीड़ित गृह स्वामी दिल्ली से घर लौट आये और पहरेदार मनोज यादव के विरुद्ध चोरी का केस करा दिया. चोरी की घटना के बाद घटना कर्मी पहरेदार फरार है. इस दौरान उन्होंने पीड़ित के खेत में लगे धान की फसल एवं भाई के हार्डवेयर की दुकान का बकाया 15 हजार रुपया भी देने से इंकार कर दिया. इतना ही नहीं पीड़ित के खेत की जोताई कर उसमें गेहूं की बोआई भी कर दिया और अब उन्हें जान से मार देने की धमकी भी दे रहा है. इस सम्बन्ध में पीड़ित ने दोहरे घटना की जानकारी भी थानाध्यक्ष को दिया है. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष गोपेंद्र सिंह ने बताया कि घटना के बाद से प्राथमिकी अभियुक्त फरार है. पीड़ित के खेत जोत और फसल नहीं देने की जानकारी मिली है, घटना कर्मी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है