तीन अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा जेल

तीन अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा जेल

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 9:47 PM

ग्वालपड़ा. पुलिस ने गुरुवार को तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया कि भर्राही थाना क्षेत्र के हनुमाननगर निवासी छतीस कुमार, कुंलेश कुमार व रबेन ऋषिदेव को गिरफ्तार किया गया है.

छीनी गयी बाइक के साथ अपराधी गिरफ्तार

ग्वालपाड़ा.

ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत झंझरी मोड़ बाहा धार के समीप तीन अपराधियों ने भर्राही थाना क्षेत्र के माणिकपुर निवासी राजेश कुमार से बाइक 16 जुलाई को छीन लिया था. पीड़ित व स्थानीय लोगों ने एक अपराधी राजपुर सरसंडी निवासी ललटू कुमार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस नेललटू के निशानदेही पर सहरसा जिले के बसनही थाना क्षेत्र के बलेठा निवासी बंटी कुमार व नीरज कुमार को छीनी गयी मोटरसाइकिल के साथ गुरुवार को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों पर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version