सिंहेश्वर .थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवानीपुर के पास अपराधियों नेरा एक लाख 85 हजार रुपये लूट लिये थे. इस मामले में पुलिस ने सीएसपी संचालक समेत तीन आरोपी को 12 हजार नकद सहित एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी ने इस मामले में पांच लोगों की संलिप्तता को स्वीकार किया है. पकड़े गये तीन आरोपी में एक सीएसपी संचालक भी शामिल है. सीएसपी संचालक वार्ड संख्या दो निवासी रंजीत कुमार ने स्वीकार किया की यूनिट शेयर सर्विस के दीपेंद्र कुमार उनके सीएसपी से पैसा जमा करता था. जमा किये राशि से उन्हें अच्छा कमीशन मिल जाता था, लेकिन कुछ दिनों से उक्त कंपनी के एलओ द्वारा राशि जमा नहीं की जाती थी. इसी कारण सभी ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया गया. पकड़े गये अन्य अपराधी में वार्ड संख्या चार निवासी कृष्ण कुमार व वार्ड संख्या एक निवासी मन्नू कुमार शामिल है. एएसपी प्रमेंद्र भारती ने बताया कि यूनिट शेयर सर्विस कंपनी के कर्मचारी द्वारा थाना में आवेदन देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. एएसपी ने बताया की जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी द्वारा गोली भी चलायी गयी थी. पकड़ाये आरोपी ने बताया कि इस मामले में दो और लोग शामिल है. इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है