हत्याकांड का हुआ उद्वेदन दो इनामी अपराधी समेत तीन गिरफ्तार
दो इनामी अपराधी समेत तीन गिरफ्तार
एसपी ने कहा अपराध नियंत्रण के लिए प्रभावी तरीके से कार्य कर रहा है मधेपुरा पुलिस
15 अप्रैल की संध्या रतवारा खापुर में छुतहरु सिंह के दालान पर मुकेश कुमार सिंह उर्फ मुन्ना मुखिया की नृशंस हत्या के मामले का उद्वेदन करते हुए पुलिस द्वारा 25000 के दो इनामी अपराधी को एसटीएफ की मदद से गिरफ्तार किया गया है. दोनों कुख्यात की निशानदेही पर हत्या में सहयोग करने वाले एक और अपराधी को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है. इस बाबत रविवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एसपी संदीप सिंह ने कहा कि उनके द्वारा गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर हत्या आरोपी अंतरजिला गिरोह के कुख्यात 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी झपटा सिंह, रोहित सिंह को गिरफ्तार किया. यह दोनों अंतर जिला अपराधी 25-25 हजार के इनामी थे. इनकी निशानदेही पर अखिलेश मेहता उर्फ प्रह्लाद मेहता की देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तारी हुई. पुलिस टीम को एसटीएफ टीम और डीआइयूसेल के अधिकारी और कर्मी का पूर्ण सहयोग मिला.
एसपी संदीप सिंह ने कहा कि रतवारा ओपी अंतर्गत खापुर गांव में 15 अप्रैल की शाम मुकेश कुमार सिंह उर्फ मुन्ना मुखिया की हत्या गोली मार और धारदार हथियार से प्रहार कर कर दिया था. हत्या कांड में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदाकिशुनगंज अविनाश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम में रतवारा ओपी अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ शर्मा, एसटीएफ टीम,डीआइयू सेल के अधिकारी और कर्मी के अलावा सशस्त्र बल को शामिल किया गया. गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अंतरजिला गिरोह के कुख्यात 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश झपटा सिंह और रोहित सिंह को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार बदमाशों के निशानदेही पर बिहारीगंज थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव से अखिलेश मेहता उर्फ प्रह्लाद मेहता को भी एक कट्टा के साथ गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि पूछताछ में गिरफ्तार कुख्यात बदमाशों ने मुकेश कुमार सिंह उर्फ मुन्ना मुखिया हत्या कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया एसपी ने बताया कि इस हत्या में और भी लोग शामिल हैं. उनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. बहुत जल्द उन बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया.मधेपुरा व सहरसा जिले में झपटा पर सात, रोहित पर दस तो अखिलेश पर दर्ज है दो मामले
एसपी ने कहा कि खापुर से गिरफ्तार इनामी बदमाश झपटा सिंह के खिलाफ मधेपुरा और सहरसा जिले के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, डकैती के सात मामले दर्ज है. इनामी बदमाश रोहित सिंह के खिलाफ भी मधेपुरा और सहरसा जिले के विभिन्न थानों में कुल दस हत्या, लूट और डकैती के मामले दर्ज है. बदमाश अखिलेश के खिलाफ दो मामले दर्ज गिरफ्तार तीनों बदमाशों को जेल भेजा जा रहा है. मौके पर एसडीपीओ उदाकिशुनगंज अविनाश कुमार, रतवारा ओपी अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ शर्मा, अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है