25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत के रेलिंग गिरने से तीन बच्चे जख्मी

छत के रेलिंग गिरने से तीन बच्चे जख्मी

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित नेशनल डीएवी पब्लिक स्कूल के हॉस्टल के दूसरे मंजिल के छत की चहारदीवारी शुक्रवार की सुबह गिर गयी, जिसकी चपेट में आने से स्कूल के तीन बच्चे घायल हो गये. घटना के बाद स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया. घायलों में पूर्णिया जिले के बी-कोठी निवासी संतोष यादव के सात वर्षीय पुत्र रिशु राज, पुरैनी प्रखंड क्षेत्र के योगीराज गांव निवासी देवानंद यादव के 10 वर्षीय पुत्र स्वामीदेव व सात वर्षीय पुरुषोत्तम कुमार शामिल हैं. तीनों घायल बच्चों को स्कूल के निदेशक सजनदेव कुमार, प्राचार्या अमृता प्रीतम ने इलाज के लिए पीएचसी ले गया, जहां तीनों बच्चों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया. निदेशक ने बताया कि रिशु राज के दांये पैर में और पुरुषोत्तम कुमार को सिर में चोट लगी थी. दोनों का मायागंज अस्पताल में इलाज होने के बाद डिस्चार्ज कर परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं घायल स्वामी देव की स्थिति नाजुक देख प्राथमिक चिकित्सा के बाद सिलीगुड़ी रेफर कर दिया है.

मालूम हो कि वर्षों पूर्व बंद चीनी मिल के भवन में ही विद्यालय व छात्रावास संचालित हो रहा है. ऊपरी मंजिल पर पानी जमा होने के कारण उसकी चहारदीवारी और छत कमजोर हो चुका है. शुक्रवार सुबह जब तीन बच्चे स्कूल परिसर में छत के किनारे नल पर स्नान कर रहे थे. उसी समय दूसरी मंजिल के छत की रेलिंग गिर गयी, जिसमें तीनों बच्चे जख्मी हो गये. इधर घटना की गंभीरता को देखते हुए बीईओ निर्मला कुमारी व दारोगा जितेंद्र ठाकुर ने स्कूल और अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. बीईओ ने बताया कि मामले में विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही सामने आ रही है. आखिर जर्जर भवन में बच्चों को क्यों रखा जाता रहा है. उन्होंने मामले की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की बात कही है.

गठित टीम जांच कर डीएम को सौंपेगी रिपोर्ट

नेशनल डीएवी पब्लिक स्कूल में हुई घटना की खबर मिलते ही डीएम विजय प्रकाश मीणा जांच कमेटी गठित कर तत्काल जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है. जांच टीम में शामिल मधेपुरा सर्व शिक्षा के डीपीओ अभिषेक कुमार और उदाकिशुनगंज एसडीएम एसजेड हसन घटनास्थल पर पहुंच स्कूल के सभी कर्मी से पूछताछ की व घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने स्कूल के निदेशक और प्राचार्या को पुराने मकान को खाली करने का आदेश दिया. कहा कि इस बिल्डिंग में न तो एक भी बच्चे रहेंगे और न ही इसमें शौचालय या स्नान के लिए इस जगह का उपयोग होगा. एसडीएम ने बताया कि जांच कर संयुक्त रिपोर्ट डीएम को भेज दी गयी है.

घटनास्थल पर पुलिस कर रही कैंप

घटनास्थल पर स्कूली बच्चों में दहशत के माहौल को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. वहीं आवासीय बच्चों के अभिभावकों को घटना की सूचना देकर अपने बच्चों को साथ ले जाने का सिलसिला जारी है. घटनास्थल पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, दारोगा जितेंद्र ठाकुर, कालेश्वर सिंह, बीईओ निर्मला कुमारी, सीओ हरिनाथ राम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें