Crime News:मुरलीगंज बाजार में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहे तीन बदमाशों को कुमारखंड पुलिस ने लोडेड कट्टा व चोरी की बाइक के साथ गुरुवार को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस पर विधि व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष संजीव कुमार गुरुवार की सुबह गश्ती करते हुए रहटा बाजार चौक पहुंचे, जहां सूचना मिली कि पांच बाइक से 10-12 लड़काें के साथ हथियार से लैश होकर राजा यादव के कामत पर आया है. राजा यादव के साथ मिलकर मुरलीगंज बाजार में आपराधिक घटना को अंजाम देने व राहगीरों के साथ लूटपाट करने की योजना बना रहा है.
Crime News: तलाशी के दौरान पुलिस ने ज़ब्त किए हथियार
थानाध्यक्ष ने वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल के साथ छापेमारी दल का गठन कर जैसे ही रहटा गांव से पूरब राजा यादव उर्फ राजा हीरो के कामत के पास पहुंचा. पुलिस बल को देखकर राजा यादव और आकाश यादव बाइक पर दो-दो युवक को बैठाकर भाग गया. हालांकि सशस्त्र बलों ने तीन बदमाशों को पकड़ लिया. एक ने नाम चेतन यादव, पिता कुलदीप यादव, ग्राम रहटा बताया. तलाशी में उसके पास से कट्टा मिला. दूसरे युवक ने नाम गौरव कुमार पिता चन्देश्वरी यादव ग्राम दीनापट्टी थाना मुरलीगंज बताया. तीसरे ने नाम मोनू कुमार पिता उमेश यादव ग्राम सोनापुर रहटा बताया. तलाशी के क्रम में मोनू के पास कारतूस मिला. इसके अलावा वहां चौकी के पास जमीन पर गिरा पिस्टल का खाली मैगजीन व एक खोखा भी बरामद किया गया.
Crime News: चोरी की तीन बाइक की बरामद
कामत कैंपस से पुलिस ने तीन बाइक भी बरामद किया गया है. चोरी की बाइक प्रतीत होने के संदेह मे जब्त कर लिया गया. पकड़ाये युवकों ने बताया कि राजा यादव कामत पर बुलाया था और उसी ने हथियार व गोली देते हुए मुरलीगंज बाजार साथ चलने को बोला था. राजा यादव और उसका साथी आकाश यादव अपने साथ में पिस्टल रखा था, जो पुलिस को देखकर भाग गया. उसके साथ भागने वाला अन्य चार लड़का उसी का साथी है. हालांकि आसपास के लोगों ने दबी जुबान में बताया कि राजा यादव शातिर अपराधी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि कट्टा व चोरी की बाइक के साथ राजा यादव समेत तीन गिरफ्तार एवं चार अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.