जिले में डूबने से तीन की मौत, एक लापता
जिले में डूबने से तीन की मौत, एक लापता
मधेपुरा. जिले में विभिन्न जगहों पर छठ घाट पर डूबने से तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं एक युवक लापता है. घैलाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय स्थित राजा पोखर में डूबने से एक छह वर्षीय बालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान घैलाढ़ गांव वार्ड नंबर तीन निवासी सुलेन सादा उर्फ सलेंन के पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया गया कि गुरुवार को बच्चों के साथ राजा पोखर पर छठ घाट बनाने के गये हुए थे. बच्चों के साथ पोखर में स्नान करने लगे. स्नान के दौरान गहरे पानी में जाने से डूब गया, जिसका किसी को पता नहीं चला. सब बच्चे घाट बनाकर घर चले गये. जब सोनू घर नहीं पहुंचे तो सोनू की माता गीता देवी ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी, तो पता चला कि बच्चे के साथ सोनू स्नान कर रहा था. तब ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की. लगभग दो बजे उसे पोखर से बाहर निकाला गया. उसके बाद उसे पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां जांच के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. दूसरी घटना आलमनगर नगर पंचायत के पनसलवा निवासी 22 वर्षीय युवक की शाम के अर्घ के समय पनसलवा टोला निवासी विशाल कुमार पिता महेंद्र मंडल की मौत पोखर में नहाने के दौरान हो गयी. इसके अलावा ग्वालपाडा प्रखण्ड क्षेत्र के सुखासन पंचायत वार्ड 10 निवासी रंजीत शर्मा के नौ वर्षीय पुत्र आनंद कुमार की पानी में डूबने से मौत हो गयी. लोगों ने बताया कि आनंद कुमार दिन के लगभग साढ़े दस बजे अन्य बच्चों के साथ घाट की सफाई करने गया था. घाट सफाई के दौरान आनंद कुमार का पैर फिसल गया और आनंद कुमार गहरे पानी में चला गया. बच्चों के द्वारा हल्ला किये जाने पर लोगों ने आनंद को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी थी. वहीं सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के लालपुर सरोपट्टी पंचायत स्थित वार्ड संख्या एक में छठ घाट बनाने के क्रम में गुरुवार को एक युवक नदी में डूब गया. शुक्रवार को भी नहीं मिला. जानकारी अनुसार लालपुर सरोपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या एक निवासी शंभू साह का पुत्र नीतीश कुमार दोस्त पंकज मुखिया, अशोक कुमार व सुबोध कुमार के साथ गुलतारा मध्य विद्यालय के पीछे घाट बनाने गया था. इस दौरान तीन युवक पानी में डूबने लगा, जिसमें से दो युवक को पंकज मुखिया ने बचा लिया, जबकि नीतीश गहरे पानी में चला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है