सावन की तीसरी सोमवारी को उमड़ा आस्था का जन सैलाब, तीन लाख श्रद्धालुओं ने किया बाबा का जलाभिषेक

सावन की तीसरी सोमवारी को उमड़ा आस्था का जन सैलाब, तीन लाख श्रद्धालुओं ने किया बाबा का जलाभिषेक

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 9:42 PM
an image

प्रतिनिधि, सिंहेश्वर देवाधिदेव महादेव की नगरी सिंहेश्वर में सावन की तीसरी सोमवारी पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. लगभग तीन लाख श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया. इस दौरान बोलबम के नारों से बाबा मंदिर परिसर सहित आसपास के क्षेत्र भक्तिमय हो गया. बताया गया कि तीसरी सोमवारी पर सरकारी पूजा एडीएम अरुण कुमार, सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति सचिव संतोष कुमार, एएसपी प्रवेंद्र भारती, एसडीसी सह प्रबंधक संतोष कुमार, यातायात डीएसपी, सदर डीएसपी, बीडीओ आशुतोष कुमार, सीओ नवीन कुमार सिंह, सदस्य संजीव ठाकुर, लाल बाबा आदि के मौजूदगी में किया गया. एक बजकर 40 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए मंदिर का पट खोल दिया गया. वहीं दूसरी तरफ देर रात से ही पुलिस बल सहित प्रशासनिक पदाधिकारी लगातार अपने कर्तव्य पर डटे रहे. श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इसका ध्यान रखते हुए लगातार माइकिंग की जा रही थी. रविवार रात से ही बाबा नगरी पहुंचने लगे थे श्रद्धालु सिंहेश्वर धाम में काफी संख्या में भक्तों ने बाबा का जलाभिषेक किया. इसके लिए श्रद्धालुओं का रविवार रात से ही आने लगे थे. हालांकि सिंहेश्वर बाजार क्षेत्र में किसी भी बड़े वाहन सहित ऑटो को आने नहीं दिया गया. सभी ऑटो सहित अन्य बड़े वाहनों को नारियल विकास बोर्ड के पास ही रोक दिया गया. इसके बाद श्रद्धालुओं को बाबा मंदिर तक पैदल ही आना होता था. दोनों रास्ते से पुरुष श्रद्धालुओं भेजना पड़ा मंदिर परिसर में भीड़ बढ़ने पर महिला श्रद्धालुओं के कतार से भी पुरुषों को भेजना शुरू किया गया. इसके बाद भीड़ पर काबू पाया गया. वहीं महिला श्रद्धालुओं को साइड के रास्ते से भेजना शुरू किया गया. बताया गया कि गर्भ गृह का पट खुलने के बाद से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गयी थी. मेडिकल टीम ने की कैंप पूजा के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए मेडिकल टीम ने मंदिर परिसर में कैंप की, जहां सैकड़ों घायल श्रद्धालुओं ने इलाज करवाया. डाक बम के लिए स्थानीय युवा रहे सक्रिय बाबा सिंहेश्वर नाथ का जलाभिषेक करने के लिए विभिन्न घाटों से लगभग हजारों डाकबम अहले सुबह से ही पहुंचते रहे. डाकबम के लिए श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन सहित स्थानीय श्रद्धालु नींबू पानी, ग्लुकोज पानी, ठंडा तेल सहित आवश्यक चीजों की व्यवस्था की गयी थी. इस वजह से डाकबमों को ज्यादा परेशानी नहीं उठाना पड़ा. भरा रहा मंदिर परिसर सावन की तीसरी सोमवारी होने के कारण मंदिर का बाहरी परिसर व अंदर के परिसर का बैरिकेडिंग श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा. स्थानीय श्रद्धालुओं ने भी इस सोमवारी में काफी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज की. वहीं न्यास के द्वारा बताया गया कि तीसरी सोमवारी में दूसरे सोमवारी से ज्यादा भीड़ होने का अनुमान लगाया गया था. लेकिन तीसरी सोमवारी को दूसरी सोमवारी के तरह ही भीड़ हुई. हजारों श्रद्धालुओं ने दिया दंड प्रणाम तीसरी सोमवारी पर हजारों श्रद्धालुओं ने शिवगंगा में स्नान कर शिवगंगा से बाबा के गर्भ गृह तक दंड प्रणाम करते हुये गये और बाबा को प्रणाम किया. फिर पूजा- अर्चना की, जबकि पड़ोसी देश नेपाल के श्रद्धालुओं के द्वारा भी दंड प्रणाम दिया जा रहा था. स्थानीय संस्थाओं ने निभायी भूमिका श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इसके लिए श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन, युवा संघ के सदस्यों ने श्रद्धालुओं की सेवा की. श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के द्वारा स्टॉल लगाया गया था. इस संस्था ने स्टॉल लगाकर गर्म पानी, शर्वत, ग्लूकोज पानी ,नींबू पानी, दर्द निवारक स्प्रे, ठंडा पानी, ठंडा तेल उपलब्ध कर सेवा में जुटे रहे. श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के संस्थापक भास्कर कुमार ने कहा कि फाउंडेशन के कार्यकर्ता मध्य रात्रि से ही प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था करती है. उसके बाद कुछ कार्यकर्ता श्रद्धालु की सेवाएं लग जाते हैं. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सेवा शिविर निरंतर जारी रहेगा. भास्कर ने कहा ईश्वर को प्रसन्न करने का सबसे सरल और प्रभावी उपाय सेवा है. फाउंडेशन परिवार श्रद्धालुओं के सेवा श्रद्धाभाव से करता है. सेवा शिविर में इंद्रदेव स्वर्णकार, बीजेपी के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार मलिक, सागर कुमार, मनीष आनंद, सुधीर कुमार मंडल, मनीष मोदी, प्रिंस कुमार, गोविंद कुमार, चंदन कुमार, बिट्टू कुमार, राहुल कुमार, दिनेश, अमन, सुजीत झा, मालिक झा, अमित कुमार, सूरज तोमर, अक्षय कुमार, अभिषेक सोनी, सत्यम कुमार, मिलन कुमारी, आनंद कुमार, राजा कुमार, शोनू सरकार, शतीश, सुभाष, शिवशंकर, नीरज कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version