प्रतिनिधि, मधेपुरा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के अंतर्गत गठित अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति सेल के त्रिसदस्यीय कमेटी की बैठक हुई. अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति सेल के त्रिसदस्यीय कमेटी के संयोजक पीएमआइआर विभाग के डाॅ मनोज कुमार चौधरी, सदस्य स्नातकोत्तर इतिहास विभाग डाॅ अमरेंद्र कुमार व सदस्य ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के हिंदी विभाग के संजीव कुमार सुमन द्वारा मंगलवार को बीएनएमयू के शैक्षणिक परिसर स्थित इतिहास विभाग में अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति छात्र-छात्राओं के कल्याण से संबंधित निर्णय लिये गये. अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति प्राक प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की मांग, अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति छात्रों के लिए छात्रावास के स्थापना की मांग व अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति छात्राओं के लिए छात्रावास की स्थापना की मांग की जायेगी. मालूम हो कि बीएनएमयू कुलसचिव प्रो बिपिन कुमार राय ने कुलपति के आदेश पर 12 जुलाई 2024 को त्रिसदस्यीय अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति सेल का गठन कर अधिसूचना जारी की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है