उदाकिशुनगंज तीन बदमाशों को अवैध हथियार के साथ चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत लौआलगान लालजी मध्य विद्यालय के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि बदमाश किसी बड़े अपराध की योजना बना रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है. एसडीपीओ ने बताया पुलिस द्वारा अपराधिक घटनाओं के रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस आलोक में पुलिस उपाधीक्षक (परीक्ष्यमान) आलोक कुमार थानाध्यक्ष चौसा एवं पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल ने रविवार की रात्रि गश्ती के क्रम में लालजी साह मध्य विद्यालय लौआलगान के गेट के सामने अपराधियों के जमावड़ा होने की सूचना पर गिरफ्तार किया. गिरफ्तार बदमाशों में दीपक कुमार, राजीव कुमार दोनों खोपड़िया टोला वार्ड संख्या 19, सौरभ कुमार लौआलगान चंडीटोला मुसहरी वार्ड संख्या पांच सभी थाना चौसा जिला मधेपुरा शामिल हैं. बदमाशों के पास से दो देशी कट्टा, दो गोली एवं दो मोबाईल बरामद किया. जबकि मौके पर से एक बदमाश फरार हो गया. इसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है. इस संबंध में चौसा थाना में एक मामला दर्ज किया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है. छापेमारी अभियान में आलोक कुमार, थानाध्यक्षा चौसा, पुनि मुमताज अंसारी, पुअनि श्रीकांत शर्मा, पुअनि श्रीधर मुकुंद, पुअनि अशोक कुमार सिंह, हक सैफुजमा खां, चौसा थाना के सशस्त्र बल एवं कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है