21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता हुई तीन लड़कियां दिल्ली से बरामद

लापता होने के स्पष्ट कारणों का खुलासा नहीं, कहा जा रहा है रिश्तेदार के घर गयी थी घूमने

उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय से पिछले दिनों लापता तीनों लड़कियां वापस लौट आयी हैं. सभी दिल्ली में थी. पुलिस ने लड़कियों की बरामदगी का दावा किया है. जबकि चर्चा है कि परिजनों ने खुद लड़कियों का पता लगाकर दिल्ली से लाया. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि लड़कियां किन कारणों से दिल्ली गयी थी. अब यह कहा जा रहा है कि ये दिल्ली किसी रिश्तेदार के यहां गयी थी. हालांकि यह बात लोगों के समझ में नहीं आ रही कि यदि लड़की रिश्तेदारों के घर गयी थी, तो परिजन को क्यों नहीं बताया. यदि परिजन जानते थे तो फिर लड़कियों के लापता होना का मामला क्यों दर्ज कराया. पुलिस के मुताबिक मुख्यालय स्थित वार्ड 16 से लापता हुई तीनों लड़कियों को दिल्ली से बरामद कर लिया गया है. बरामद तीनों लड़कियों का पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराया. तीनों लड़कियों से पुलिस पूछताछ कि तो बताया गया कि वह सभी स्वेच्छा से दिल्ली घूमने गयी थी. उनलोगों को कोई भगाकर नहीं ले गया था. तीनों भागी लड़कियों ने पुलिस को बताया कि हमलोगों के साथ दिल्ली जाने के क्रम में कोई नहीं था. हमलोग चार जून को उदाकिशुनगंज सरयुग चौक पर जाकर भागलपुर जाने वाली बस से नवगछिया गये और वहां ट्रेन पर सवार होकर दिल्ली चले गये थे. लापता लड़कियों के मामले में थाने में केस दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आयी और परिजनों के सहयोग से तीनों लापता लड़कियों को चार दिनों के बाद दिल्ली से बरामद किया. कोर्ट में 164 का बयान करवाने के बाद तीनों लड़कियों को परिजनों को सौंप दिया गया. इस बाबत थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि फरार लड़कियां काफी तेज-तर्रार लगती हैं, जो पुलिस को कुछ बताने से परहेज कर रही हैं. वहीं एसडीपीओ अवीनाश कुमार ने बताया कि पुलिस ने तीनों फरार लड़कियों को दिल्ली से बरामद कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें