वाहन चेकिंग के दौरान तीन लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में अपराध की घटना पर अंकुश लगाने एवं सघन वाहन चेकिंग चलाया

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:09 AM

शंकरपुर. पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में अपराध की घटना पर अंकुश लगाने एवं सघन वाहन चेकिंग चलाया. इस क्रम में थाना क्षेत्र अंतर्गत टेंगराहा-भलुवाहा मंदिर के बीच में बांस बिट्टी के पास वाहन चेकिंग के क्रम में एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों को रोककर जांच की गयी, तो युवक के पास कट्टा, गोली व अन्य समान बरामद होने पर तीनों युवकों को हिरासत में लेकर बाइक के साथ थाना लाकर पूछताछ किया गया. तीनों युवकों ने अपना-अपना नाम पता थाना क्षेत्र के परसा वार्ड तीन निवासी नागेश्वर ऋषिदेव के पुत्र अजय कुमार, वीरेंद्र यादव के पुत्र कृष्णमोहन कुमार व एक युवक सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज निवासी स्व सीताराम राउत के पुत्र कुंदन कुमार बताया. साथ ही युवकों के पास से बरामद बाइक की जांच करने पर चोरी का पाया गया. इस बाबत थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि तीनों युवकों के विरुद्ध कांड दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया गया है एवं तीनों युवक का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version