मुरलीगंज. मुरलीगंज के चैनपुरा के पास दो बाइकों की आमने- सामने टक्कर सोमवार को हो गयी. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया गया कि पूर्णिया के भंगहा चांदपुर स्कूल जा रहे शिक्षक गुलाम सरवर गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि दूसरी बाइक पर सवार मधेपुरा बीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा देने मधेपुरा जा रहे दो छात्र भी इस दुर्घटना में घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को मुरलीगंज सीएचसी लाये. सीएचसी में तैनात डॉक्टर प्रफुल्ल कुमार ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिया और उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. जबकि दोनों छात्र जिनकी पहचान अररिया के धनेश्वरी चिरैया निवासी गुलशन कुमार दूसरे छात्र की पहचान राजीव कुमार के रूप में हई. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवक को भी रेफर कर दिया. स्थानीय स्थानीय लोगों ने बताया कि गुलाम सरवर मूल रूप से पूर्णिया जिले के डगरूवा के निवासी हैं, जो मुरलीगंज वार्ड संख्या पांच में किराए पर कमरा लेकर के रह रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है