वाहन चेकिंग के दौरान तीन युवक गिरफ्तार, एक जिंंदा कारतूस बरामद

मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक वाहन चेकिंग देखकर हड़बड़ाकर भागने का प्रयास किया,

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 7:32 PM

पुरैनी, मधेपुरा.

पुरैनी पुलिस ने शनिवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक जिंदा कारतूस के साथ तीन युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों युवकों को रविवार को जेल भेज दिया गया.

इस बाबत जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष राघव शरण ने बताया कि पुअनि श्रवण कुमार गस्ती में थाना के सशस्त्र बल के राकेश कुमार, दिलीप कुमार सिंह, मोलेन्द्र यादव के साथ बघरा मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रहे थे कि चौसा की ओर से आ रही एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन युवक वाहन चेकिंग देखकर हड़बड़ाकर भागने का प्रयास किया, जिसे संदेह होने पर साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़कर मोटरसाईकिल सहित घेर लिया तथा उक्त तीनों युवक को पुलिस अभिरक्षा में लेकर बारी-बारी से नाम-पता पूछने पर अपना नाम क्रमशः भुपन दास उम्र करीब 24 वर्ष, पे०-महेश्वर दास , दिलखुश कुमार उम्र करीब 22 वर्ष, पे०-स्व० देबो दास दोनों सा०-कबीर नगर ठुट्ठा, वार्ड न0-06,. अमित कुमार, उम्र करीब 20 वर्ष, पे०-अशोक दास सा०- कबीर नगर वुवा वार्ड न0-07, तीनों थाना-बिहारीगंज, जिला-मधेपुरा बताया.भागने का कारण पूछने पर अमित कुमार द्वारा बताया गया कि भुपन दास के पास एक जिन्दा कारतूस है, इसलिए पुलिस को देखकर भागे.पुलिस की इस कार्रवाई को देखकर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. जब बारी-बारी से उक्त तीनों युवक का तलाशी लेना प्रारंभ किया तो तलाशी के क्रम में भुपन दास के पहने हुए पैंट के बांये पॉकेट से एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ. भूपन दास से कारतूस के संबंध में पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जबाब नहीं दिये. इस प्रकार अवैध जिन्दा कारतूस के साथ परिवहन करना एक संज्ञेय अपराध है, जिस अपराध का बोध कराते हुए अभिरक्षा में लिये उक्त तीनों युवक को बारी-बारी से विधिवत गिरफ्तार किया गया और प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version