12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देसी कट्टा व कारतूस के साथ तीन युवक गिरफ्तार

बिजारीगंज बायपास में देसी कट्टा व कारतूस के साथ तीन युवक को गिरफ्तार किया गया.

बिहारीगंज. बिजारीगंज बायपास में देसी कट्टा व कारतूस के साथ तीन युवक को गिरफ्तार किया गया. बिहारीगंज थानाध्यक्ष अमित रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि वह स्वयं सशस्त्र बल के साथ गश्ती में थे. बिहारीगंज से मोहनपुर जाने वाली सड़क पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के निकट तीन व्यक्ति को खड़ा देखा तो संदेह होने पर पूछताछ किया. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर तलाशी लिया गया. तब तलाशी में एक देशी कट्टा, दो कारतूस, दो खोखा, दो चाकू बरामद हुआ. साथ में गिरफ्तार युवकों के पास से काले रंग की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बीआर 43 एबी 5062 भी बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि तीन युवक अंधेरे का लाभ उठा भागने में सफल रहा. जबकि बरामद सामान के साथ तीनों युवक को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. गिरफ्तार युवक में नगर पंचायत वार्ड संख्या सात निवासी सुमित कुमार, मोहनपुर पंचायत वार्ड संख्या 11 निवासी प्रशान्त कुमार, राजगंज पंचायत निवासी अमन कुमार शामिल है. उन्होंने यह भी बताया कि फरार हुए अभियुक्त में नगर पंचायत वार्ड संख्या सात निवासी प्रिंस कुमार, पूर्णिया ज़िला के रुपौली थाना क्षेत्र निवासी आर्यन कुमार और बिहारीगंज थाना अंतर्गत राजगंज पंचायत निवासी प्रिंस कुमार शामिल है. फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है. गिरफ्तार युवकों को न्यायिक हिरासत में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें