सिंहेश्वर. मेला ग्राउंड परिसर स्थित झुग्गी से चोरी की तीन बाइक के साथ तीन युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रामपट्टी पंचायत स्थित वार्ड संख्या सात निवासी चंदन कुमार, अमलेश कुमार व भेलवा निवासी मनोज धरकार मेला ग्राउंड परिसर स्थित झुग्गी में रहता है. पुलिस वाहन को देखकर सभी बाइक छोड़ कर भागने लगा, जिसे पुलिस बल ने खदेड़ कर पकड़ लिया. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम, एसआइ रामदयाल सिंह, एएसआइ महबूब अहमद खां, ओमप्रकाश कुमार व भूपेंद्र कुमार शामिल थे.
बिजली चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज
सिंहेश्वर. थाना क्षेत्र अंतर्गत बेहरारी पंचायत के वार्ड संख्या दो में बिजली विभाग के कनीय अभियंता अभिजीत राणा ने छापेमारी की. इस दौरान दो लोगों को बिजली चोरी के आरोप में पकड़ा. इस बाबत जेई ने थाने में आवेदन देकर अमरेंद्र यादव व रविंद्र यादव पर मामला दर्ज कराया है. छापेमारी दल में शंकरपुर अभिजीत राणा, सहायक विद्युत अभियंता विजय कुमार, सिंहेश्वर जेई कुणाल कुमार, मानव बल सुनील साह व जितेंद्र कुमार शामिल थे. थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है.कट्टा व कारतू के साथ एक गिरफ्तार
घैलाढ़ .
घैलाढ़ ओपी क्षेत्र के घैलाढ़ बाजार में स्थित एक चाय के दुकान से पुलिस ने गुरुवार को एक व्यक्ति को कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी श्रीनगर पंचायत के कमलपुर गांव वार्ड नंबर तीन निवासी विनोद कुमार विकास का पुत्र रंजीत कुमार है. ओपी अध्यक्ष अवधेश प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना कार्रवाई की गयी है. पूछताछ के बाद मामला दर्ज कर जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है