पिस्टल का भय दिखाकर लूटपाट करने वाला तीन युवक गिरफ्तार
पिस्टल का भय दिखाकर लूटपाट करने वाला तीन युवक गिरफ्तार
प्रतिनिधि, कुमारखंड थाना क्षेत्र के मीरगंज-जदिया एसएच-91 पर पिस्टल दिखाकर लूटपाट करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार है. जानकारी के अनुसार सोमवार को जदिया से मीरगंज की ओर जा रहे राहगीरों ने थानाध्यक्ष संजीव कुमार को बताया कि बाइक सवार तीन युवक राहगीरों को हथियार दिखाकर लूटपाट कर रहा है. थानाध्यक्ष एसआइ दीनानाथ सिंह व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान एसएच-91 स्थित लाइन होटल के समीप तीनों युवक बैठा था. पुलिस वाहन देख तीनों युवक भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने तीनों युवक को पकड़ लिया. पकड़ाये युवक ने अपना नाम राजु कुमार पिता अशोक मेहता ग्राम ईसरायण बेला मधुबनी चौक, थाना श्रीनगर, ओम प्रकाश कुमार पिता जय नारायण यादव ग्राम मधेली टोला थाना कुमारखंड, जीवन कुमार पिता बलराम शर्मा ग्राम मधेली टोला थाना कुमारखंड बताया. तलासी लेने पर हथियार बरामद हुआ. वहीं बाइक का कागजात नहीं दिखा. पुलिस ने बाइक को भी जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है