अब तक जलस्तर में एक फुट तक की आयी है कमी: डीएम

अब तक जलस्तर में एक फुट तक की आयी है कमी: डीएम

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 9:54 PM
an image

प्रतिनिधि, मधेपुरा कोसी व उसकी सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ने से जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल के आलमनगर व चौसा प्रखंड में सात पंचायतों की 78798 आबादी बाढ़ से प्रभावित है. जिला प्रशासन आपदा प्रबंधन विभाग के नियमानुसार चार राहत शिविर व 13 सामुदायिक रसोई का संचालन कर रहा है. चार पशु चिकित्सा शिविर व 19 मेडिकल कैंप कार्यरत हैं. 10600 हैलोजन टैबलेट का वितरण किया गया है, जबकि बाढ़ पीड़ितों के बीच 1335 पॉलिथीन सीट बांटे गये हैं. गुरुवार को डीएम तरनजोत सिंह ने प्रेसवार्ता कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन की ओर से चल रहे राहत व बचाव कार्यों के बारे में जानकारी दी.

चार बाढ़ राहत शिविरों में हैं 936 लोग

डीएम ने बताया कि आलमनगर प्रखंड के उच्च विद्यालय रतवारा, मध्य विद्यालय अठगामा बासा, बाढ़ आश्रय स्थल मुरौत व बाढ़ आश्रय स्थल दो कठिया मुसहरी खपुड़ में 936 निष्क्रमित ग्रामीण रह रहे हैं. इनमें 212 पुरुष, 329 महिलाएं व 395 बच्चे हैं. इसके अलावे छह सामुदायिक किचन चलाया जा रहा है, जिसमें अब तक 3179 बाढ़ पीड़ितों को भोजन कराया गया है. वहीं चौसा प्रखंड अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 10 सामुदायिक रसोई केंद्र की व्यवस्था की गयी है, जिसमें 6225 बाढ़ पीड़ितों को भोजन कराया गया है. कुल मिलाकर 13 सामुदायिक रसोई में कुल 9300 बाढ़ पीड़ित भोजन कर रहे हैं. आलमनगर प्रखंड में कुल 13 व चौसा प्रखंड में कुल छह मेडिकल कैंप चलाया जा रहा है, जिसमें अभी तक कुल 3472 बाढ़ पीड़ितों का इलाज किया जा चुका है.

1335 पॉलिथीन सीट का हुआ वितरण

डीएम ने बताया कि पीएचइडी विभाग द्वारा दोनों प्रखंडों में कुल 1600 व स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 9000 हैलोजन टेबलेट का वितरण किया गया है. दोनों प्रखंडों में कुल 1335 पॉलीथीन सीट वितरण किया गया है. बाढ़ पीड़ितों के आवागमन के लिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नावों का भी परिचालन किया जा रहा है व एनडीआरएफ टीम की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है.

23 पंचायत के 8907 हेक्टेयर जमीन पैर फैला है पानी

डीएम ने बताया कि दोनों प्रखंड के 23 पंचायत के 8907 हेक्टेयर जमीन में पानी फैलने की सूचना है. फसल के नुकसान का आकलन करने के लिए जिला कृषि पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि लगातार पानी घट रहा है. जलस्तर में एक फीट तक की कमी आयी है. डीएनए, ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग व राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यपालक अभियंता को उनके क्षेत्राधीन की सड़क को दुरुस्त रखने व तत्काल मोटरेबल करने के लिए आवश्यक उपाय करने का भी निर्देश जारी किया है. प्रेसवार्ता में एडीएम आपदा मुकेश कुमार, डीपीआरओ संतोष कुमार, ओएसडी चंदन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version