स्मार्ट मीटर के लाभ को लेकर उपभोक्ताओं को बताया टिप्स

स्मार्ट मीटर के लाभ को लेकर उपभोक्ताओं को बताया टिप्स

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 9:04 PM

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज स्मार्ट मीटर लगाये जाने को लेकर बिजली विभाग को हो रही परेशानी को लेकर गुरुवार को मुख्यालय स्थित राजनंदन कला भवन में बैठक हुई, जिसमें अनुमंडल के सभी छह प्रखंडों के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता सहरसा के वरीय विद्युत प्रबंधक दीपक कुमार ने की. वरीय विद्युत प्रबंधक ने कहा कि स्मार्ट मीटर के बारे में जो लोग दिग्भ्रमित फैला रहे हैं. उन सभी अफवाहों से बचें. ताकि स्मार्ट मीटर विभाग द्वारा सहुलियत से उपभोक्ताओं के घर लगाकर अतिरिक्त बिजली बिल के भार से बचें. स्मार्ट मीटर से बिजली बिलिंग सर्वर पर आता है. उसका भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से बिल्कुल पारदर्शी से किया जाता है. इससे बिजली बिल रिचार्ज करने में तीन प्रतिशत का वित्तीय लाभ प्राप्त कर सकते हैं. उपभोक्ता के बकाया बिजली बिल का भुगतान आसान किस्तों में जमा कर सकते हैं. स्मार्ट मीटर से प्राप्त डेटा के समस्याओं का समाधान मोबाइल एप के माध्यम से किया जा सकता है. बिना बिजली कार्यालय गये बगैर स्मार्ट मीटर का रिचार्ज घर बैठे कर सकते हैं. स्मार्ट मीटर प्रणाली को पारदर्शी और सुलभ बनाता है, जिससे उपभोक्ता को बेहतर सेवा उपलब्ध होती है. मौके पर विद्युत ईओ राजीव रंजन, जेई विजय कुमार, हरिश्चंद्र कुमार मुखिया, दीपक कुमार प्रशांत कुमार, मुकेश कुमार, निलेश कुमार, आइटी मैनेजर जय कुमार, गौरव कुमार, संतोष कुमार, जेई सतीश कुमार, विक्रम कुमार, प्रशांत कुमार, अजय कुमार, दीपक कुमार, रणधीर कुमार, चंदन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version