14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपदा से बचाव के लिए स्कूली बच्चों को दिया टिप्स

आपदा से बचाव के लिए स्कूली बच्चों को दिया टिप्स

प्रतिनिधि,उदाकिशुनगंज एसबीजेएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदाकिशुनगंज के छात्र-छात्राओं ने आपदा प्रबंधन के तहत प्राकृतिक आपदा से बचाव के टिप्स सीखे. इस दौरान एसडीआरएफ के ट्रेनर रमेश कुमार, कर्मी मिथिलेश कुमार, कमलेश पासवान, अमरजीत कुमार, संजीव कुमार व चितरंजन कुमार आदि एसबीजेएस हाई स्कूल में मौजूद छात्रों को भूकंप जैसी आपदा से बचाव व समाधान की जानकारी देते हुए भूकंप को लेकर मॉक ड्रिल कराया. इस दौरान छात्रों को बताया कि भूकंप आने पर अपने सर के ऊपर कोई ठोस पदार्थ रख लें या स्कूल में हों तो डेस्क, बेंच या टेबल के नीचे छिप जाएं. इस दौरान भागने का प्रयास जानलेवा हो सकता है. वहीं वज्रपात से बचाव के लिए कहीं आप बाहर में हों तो पेड़ों के पास छिपने की बजाए जहां हैं वहीं बैठ जाएं. अपने सिर पर किताब व अन्य कोई सामान रख लें. वही बताया कि किसी भी आपदा को कम नहीं समझना चाहिए. खासकर भूूकंप के समय सबसे पहले लोगों को घर से बाहर निकलकर जमीन पर लेट जाना चाहिए. ताकि जमीन फटने के वक्त लोग उस दरार में ना फंस जाये, जिससे लोगों की जान जा सकती है. वहीं ऊंची इमारत के ढ़हकर गिरने की अधिक संभावनाएं बनती है. इससे बचाव और सुरक्षा के बारे में बच्चों को एसआरडीएफ हवलदार रमेश कुमार ने जानकारी दी. मौके पर अंचलाधिकारी हरिनाथ राम, प्रधानाचार्य अभिनंदन कुमार, शिक्षक हरदेव पौदार, डा संजय कुमार, मो साजिद अली,सोना कुमार रेणु, खुशबू कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें