सच्चे लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता का बनना जरूरी : एसडीएम
सच्चे लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता का बनना जरूरी : एसडीएम
प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज अनुमंडल कार्यालयमें एसडीएम एसजेड हसन के नेतृत्व में कर्मियों ने शपथ ली. ज्ञात हो कि शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों व कर्मियों ने भाग लिया. एसडीएम ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति लोगों को जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि जागरूक करने के अलावा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जरिए देश के नागरिकों को निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है. वहीं जागरूकता कार्यक्रम में एसडीएम ने कहा कि सच्चे लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता का बनना जरूरी है. मतदाता बन कर लोग लोकतंत्र के सच्चे और अच्छे जनप्रतिनिधि का चुनाव कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है