श्रीरामचरितमानस व गीता ज्ञान यज्ञ को लेकर किया नगर भ्रमण

श्रीरामचरितमानस व गीता ज्ञान यज्ञ को लेकर किया नगर भ्रमण

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 7:15 PM

प्रतिनिधि, बिहारीगंज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में 14 जनवरी से प्रारंभ श्रीरामचरितमानस व गीता ज्ञान यज्ञ को लेकर स्वामी सुकर्मानंद ने बुधवार को सहयोगियों के साथ नगर भ्रमण किया. स्वामी सुकर्मानंद ने बताया कि सामाजिक विसंगतियां सिर्फ दुर्जनों के दुष्ट प्रवृतियों के कारण नहीं आता बल्कि सज्जनों की पूर्ण खामोशी भी दुष्ट लोगों के कार्य को बढ़ावा देता है. उन्होंने बताया कि श्रीरामचरितमानस और गीता जैसे ग्रन्थ न सिर्फ एक पुस्तक मात्र है बल्कि एक सभ्य समाज का निर्माण कैसे हो. मनुष्य सामाजिक प्राणी मात्र नहीं रह कर अपने जीवन में उत्कृष्ट कार्य भी कर गुजरे. स्वामी ने बताया कि सत्संग कर लेने मात्र से ही मनुष्य विसंगतियों और बुराइयों से दूर नहीं हो जाता. कर्मशील जीवन पथ पर मानव जाति को अनेक चुनीतियों का सामना करना पड़ता है. स्वामी सुकर्मानंद ने बताया कि नगरवासियों के साथ सुदूर ग्राम पंचायत के लोगों को भी जगाना होगा कि हर एक कुप्रथाओं को दूर करने का समय आ गया है. स्वयं के जीवन को ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए कठोर तप की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को निकलने वाले शोभायात्रा में स्वामी आशुतोष जी महराज के सैकड़ों शिष्य व शिष्या शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version