शिक्षकों व कर्मचारियों ने मांगों को लेकर दिया धरना

शिक्षकों व कर्मचारियों ने मांगों को लेकर दिया धरना

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 7:53 PM

मधेपुरा. संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों के शिक्षकों व कर्मचारियों ने मांगों को लेकर भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मुख्यालय परिसर में बुधवार को धरना दिया. संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों के शिक्षकों व कर्मियों के लिए वेतन संरचना निर्धारित कर नियमित मासिक वेतन भुगतान करने व विश्वविद्यालय स्तरीय समस्याओं का समाधान करने को लेकर आयोजित धरना में मधेपुरा, सहरसा व सुपौल जिले के विभिन्न महाविद्यालय से बड़ी संख्या में शिक्षक व कर्मचारी शामिल हुये. महाविद्यालय शिक्षकों व कर्मियों की नारेबाजी से बीएनएमयू परिसर गूंजता रहा. महाविद्यालय शिक्षकों व कर्मियों की समस्या को सुनने के लिए बीएनएमयू कुलसचिव प्रो बिपिन कुमार राय व परीक्षा नियंत्रक डाॅ शंकर कुमार मिश्र धरना स्थल पर पहुंचे. धरना स्थल पर कुछ शिक्षकों व कर्मियों ने बीएनएमयू पर उनके साथ सौतला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए गहरी नाराजगी जतायी. अनुदान राशि भुगतान की जटिलता के कारण आठ वर्षों से है बकाया कुलसचिव ने शिक्षक नेताओं से उनकी मांगों को सुना और राज्य सरकार के स्तर से निष्पादन होने वाली मांगों को सरकार को भेजने का आश्वासन दिया, जबकि विश्वविद्यालय स्तर की मांग पर सम्यक विचार -विमर्श कर, उसका समाधान करने का आश्वासन दिया. शिक्षक नेताओं ने कहा कि उनका आंदोलन चरणबद्ध जारी रहेगा. आंदोलन की दूसरी कड़ी में 10 से 14 फरवरी तक पटना में आंदोलन किया जायेगा. शिक्षक नेताओं ने कहा कि संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी करीब 30-35 वर्षों से बिना वेतन के कार्य कर रहे हैं. बिहार सरकार ने मानव ससंधान विकास विभाग द्वारा वित्त रहित शिक्षा नीति को समाप्त करते हुए डिग्री महाविद्यालयों को परीक्षा परिणाम आधारित अनुदान राशि भुगतान करने की नीति का निर्धारण किया. अनुदान राशि भुगतान की जटिलता के कारण आठ वर्षों से बकाया है. सरकार को नियमित मासिक वेतन का नीति निर्धारण करना चाहिये था. मांगों की पूर्ति नहीं होने पर शुरू की जायेगी आर-पार की लड़ाई संघ के विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रो अरविंद कुमार यादव ने कहा कि बिहार की उच्च शिक्षा में संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों की महत्ता व शिक्षा कर्मियों की बदहाली को देखते हुए मानवीय सरोकार से जुड़ी मांगों की पूर्ति शीघ्र किया जाये, अन्यथा आरपार की लड़ाई शुरू की जायेगी. धरना की अध्यक्षता विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रो अरविंद कुमार यादव ने किया व संचालन सचिव प्रो अभय कुमार ने किया. मौके पर चंद्र प्रकाश यादव, दीपक कुमार सिंह, कुमार राजीव, आलोक कुमार, दिनेश कुमार, संजय कुमार, राजेंद्र प्रसाद यादव, तंद्रा शरण, पुष्पलता सिंह, लिली कुमारी, रीना कुमारी, किरण कुमारी, अर्जुन यादव, राम कुमार यादव, मदन यादव, जवाहर कुमार, मिथिलेश कुमार आदि मौजूद थे. कुलसचिव को सौंपा मांग पत्र मांगों को लेकर बीएनएमयू के कुलसचिव प्रो बिपिन कुमार राय व परीक्षा नियंत्रक डाॅ शंकर कुमार मिश्र को मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में वेतन संरचना निर्धारित करते हुए प्रति माह वेतन भुगतान करने, लंबित अनुदान राशि का वजटीय उपबंध सुनिश्चित कर बढ़ती मंहगाई के मद्देनजर एक मुस्त राशि शिक्षा कर्मियों के बैंक खाते में भुगतान करने की मांग राज्य सरकार से की गयी. इसके अलावा विश्वविद्यालय स्तरीय मांगों में काॅपी के सैद्धांतिक, प्रायोगिक (2021-24) व वीक्षण कार्य के अद्यतन पारिश्रमिक भुगतान करने, सभी संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों में वरीयता के आधार पर प्रभारी प्राचार्य का विधिवत नियुक्ति करने, कांपी का स्वच्छ व शांतिपूर्ण मूल्यांकन के लिए विश्वविद्यालय मुख्यालय में केंद्र बनाने की मांग शामिल था. कुलसचिव ने सबों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को सरकार के पास भेज दिया जायेगा. विश्वविद्यालय स्तर की मांग जल्द पूरी की जायेगी. 12 को पटना में रहेंगे शिक्षक व कर्मचारी वेतनमान की मांग को लेकर बीएनएमयू के शिक्षक व कर्मचारी पटना में धरना देंगे. अध्यक्ष डाॅ अरविंद कुमार यादव ने कहा कि मधेपुरा, सहरसा व सुपौल जिले के शिक्षक 11 फरवरी की रात जनहित ट्रेन से पटना के लिए प्रस्थान करेंगे. उन्होंने कहा कि पटना में सभी चट्टानी एकता दिखाते हुए अपनी मांग मंगवाने के लिए सरकार को मजबूर करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version