पुरैनी प्रखंड में कुल 46.45 प्रतिशत हुआ मतदान

पुरैनी प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में पैक्स चुनाव को लेकर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 6:23 PM

पुरैनी. पुरैनी प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में पैक्स चुनाव को लेकर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. पुलिस प्रशासन की टीम लगातार सक्रिय दिखी. मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह 7:00 से ही प्रखंड क्षेत्र की 9 पंचायत में से सात पंचायतों में मतदान शांतिपूर्ण शुरू हो गया था. मतदान को लेकर एडीएम अरूण कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मो तारीक, एसडीएम एसजेड हसन, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शाहनवाज अहमद नियाजी, मधेपुरा सदर एसडीपीओ मुकेश मनोज, उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार, प्रशिक्षु एसडीपीओ आलोक कुमार सहित कई अधिकारी लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर शांतिपूर्ण चुनाव करवाने में सक्रिय दिखे. सभी सात पंचायत के मतदान केंद्रों पर 4:30 बजे मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया और जो भी उक्त समय से पूर्व परिसर में प्रवेश कर गए थे उन सभी का मतदान करवाया गया. दुर्गापुर में 971 में से डाले गए 633 मत चुनाव को लेकर सपरदह पंचायत में 1497 में 820, कुरसंडी पंचायत में 3353 में 1526, औराय पंचायत में 2714 में 1169, दुर्गापुर पंचायत में 971 में से 633, मकदमपुर पंचायत में 1927 में से 913, गणेशपुर पंचायत में 1461 में से 778, पुरैनी पंचायत में 2880 में से 1610 मतदान हुआ. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अमरेंद्र कुमार ने बताया कि चुनाव के दौरान कहीं से भी कोई अप्रिय घटना या किसी अन्य प्रकार की समस्या की सूचना प्राप्त नहीं हुई. शांतिपूर्ण तरीके से सभी जगह चुनाव संपन्न हुआ. प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम में मतदान में प्रयोग किए गए सभी वैलेट पेपर के बक्से को जमा किया गया. इस दौरान स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर भी कई अधिकारी व सुरक्षा जवान प्रतिनियुक्त किए गए हैं. चुनाव को लेकर बीडीओ अमरेंद्र कुमार के अलावा प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी गौतम कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी मनीष कुमार, सहकारिता पदाधिकारी गौतम कुमार संत, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रंजन कुमार सिन्हा, सीडीपीओ राजा प्रताप कुमार, थाना अध्यक्ष राघव शरण सहित कई अन्य काफी सक्रिय दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version