उदाकिशुनगंज. अनुमंडल मुख्यालय के बैंक चौक से लेकर दुर्गा स्थान रोड पर आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. बताया जाता है कि कुछ होटल व अन्य दुकानों के सामने बेतरतीब खड़े वाहनों की वजह से ये हालात बनते है. इसके चलते मुख्यालय में आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. बताया जाता है कि मुख्यालय स्थित बाजार आने वाले ज्यादातर लोग अपनी बाइक-स्कूटी सड़क पर रखते हैं. इससे मुख्य सड़क पर रोज सुबह से शाम तक अवैध स्टैंड मौजूद रहता है, जबकि सड़क के किनारे फुटपाथ पर कुछ दुकानों की सामग्री रखी होने से लोगों को पैदल निकलने में परेशानी होती है. दोपहर व शाम को यातायात का दबाव बढ़ते ही इस सड़क पर जाम की स्थिति बनती है, लेकिन कुछ वाहन चालक जल्दबाजी से निकलने के प्रयास में दुर्घटनाओं को अंजाम दे बैठते हैं. इसके बावजूद प्रशासन सुचारू यातायात व्यवस्था बनाने को लेकर गंभीर नहीं है. बाजार में अतिक्रमण से होती है जाम की समस्या मुख्य बाजार में सड़क के दोनों किनारे दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण कर लेने से बाजार में जाम की समस्या उत्पन्न होती है. आये दिन देखा जाता है कि बड़े व छोटे दुकानदार ग्राहकों का छोटी-बड़ी वाहन अपने-अपने दुकान के आगे सड़क पर ही वाहन को पार्किंग करवा कर ग्राहकों को अपने दुकान में खरीदारी करवाते है. मुख्य बाजार का आलम यह है कि हर छोटे-बड़े दुकानदार सड़क के दोनों किनारे सड़क को अतिक्रमण कर अपना दुकान सजाता है. प्रशासन भी लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए कई बार प्रयास कर चुका है, लेकिन कोई स्थायी हल नहीं निकाल सका है. आलम यह है की लोग जाम की समस्या से जूझ रहे है. मुख्यालय में वाहन पार्किंग की मांग स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि उदाकिशुनगंज मुख्य बाजार में वाहन पार्किंग नहीं होने से ग्राहक मजबूरी में दुकान के आगे ही वाहन पार्किंग करते है. दुकानदारों का कहना है कि उदाकिशुनगंज के बैंक चौक, गुदरी चौक, गुप्ता मार्केट और दुर्गास्थान चौक पर वाहन पार्किंग की जरूरत है. वाहन पार्किंग नहीं होने से लोग सड़क किनारे ही अपने वाहन को इधर उधर लगाकर समान की खरीदारी करते है. इसके वजह से जाम की समस्या उत्पन्न होती है. वही प्रशासन की लापरवाही से बड़े वाहन भी बाजारों में बेरोक टोक घुस रहे है. इससे मुख्य बाजार में जाम की स्थिति और बन जाती है. दुकानदारों का कहना है कि जब तक बाजार में वाहन पार्किंग की सुविधा नहीं होती है और मुख्य बाजार में शाम के समय में बड़े वाहन के प्रवेश पर रोक नहीं लगती है. तब तक मुख्य बाजार को जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पायेगी. दुकानदारों ने नगर परिषद प्रशासन से वाहन पार्किंग की मांग की है. दुकानदारों का कहना है कि लगातार जाम लगे रहने से दुकानदारी पर फर्क पड़ता है. दुकान के सामने घंटों जाम लगे रहने से ग्राहक आगे के दुकान पर चले जाते है या फिर ग्राहक घर लौट जाते हैं. इससे उनके व्यापार पर असर पड़ रहा है. कहते हैं लोग मुख्यालय निवासी प्रकाश मिश्र ने कहा कि मुख्य बाजार में भारी वाहनों को प्रतिबंधित करना चाहिए. साथ ही प्रशासन और पुलिस को संयुक्त रूप से मुख्यालय के बाजार में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिये. वही सड़क पर दोपहिया वाहन खड़े कर रास्ता रोकने वाले लोगों पर भी कार्रवाई होना चाहिये. राकेश कुमार ने कहा कि मुख्य बाजार में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगायी जाय. साथ ही सड़क पर खड़े होने वाले दोपहिया वाहन चालकों को उचित स्थान पर पार्किंग व्यवस्था नगर परिषद प्रशासन को उपलब्ध करानी चाहिये. इससे कि मुख्य बाजार में लगने वाले जाम से नागरिकों को निजात मिल सके. नगर में जाम लगने से नागरिकों को परेशानी होती है. पप्पू कुमार ने कहा कि मुख्यालय में वाहन पार्किंग नहीं होने से दिन में कई बार जाम लग रहा है. अनुमंडल क्षेत्र के बाजार आने-जाने वाले ज्यादातर लोग सड़क पर स्कूटर-बाइक, साइकिल रखकर देर समय तक खरीदी या अन्य काम करने में व्यस्त रहते हैं, जबकि उनके वाहनों से सड़क में जाम या दुर्घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि बड़ी वाहन को मुख्य बाजार में प्रतिबंध लगाना चाहिये. उक्त बड़े वाहन को कॉलेज चौक होकर बैंक चौक होते निकालना चाहिये. इससे मुख्य बाजार में जाम नहीं लगेगा. बसंत कुमार झा ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में वाहनों की पार्किंग के लिए उचित प्रबंध नहीं किये गये हैं. इस वजह से लोग जहां जी में आया, वाहन खड़ी कर देते हैं. सबसे अधिक जाम पक्का बाजार स्थित मार्ग पर लगता है. कारण, लोग अपने वाहनों को सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से खड़ी कर खरीदारी करने लगते हैं. यही नहीं, कचहरी चौराहे से लेकर कंपनीबाग, रोडवेज तक की सड़कों पर अतिक्रमण नजर आयेगा. किसी ने स्थायी तो किसी ने अस्थायी दुकान सड़क की पटरियों पर लगा रखी है. अतिक्रमण हटाने के लिए नगर पालिका व स्थानीय पुलिस की ओर से समय-समय पर अभियान तो चलाया जाता है, लेकिन यह नाकाफी साबित हो रहा है. कहते हैं पदाधिकारी नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य बाजार में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कई बार कार्रवाई की गयी. बाबजूद लोग संज्ञान नहीं ले रहे है. सड़क पर वाहन खड़े करने वाले के साथ साथ भारी वाहनों के प्रतिबंध पर जल्द ही कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है