19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से सड़क पर जलजमाव से आवागमन में हुई परेशानी

बारिश से सड़क पर जलजमाव से आवागमन में हुई परेशानी

मधेपुरा. तेज हवा के साथ मंगलवार की शाम बारिश हुई. वहीं हवा की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटे रही. इस कारण कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति प्रभावित रही. वहीं कई जगहों पर पेड़ टहनियां सटने के कारण बिजली गुल हो रही. इससे लोगों को परेशानी हुई. इधर, सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ अनुज ने बताया कि मौसम में उलट फेर शरीर को सुस्त बना दिया. आशंका जतायी जा रही है कि इस मौसम में कई तरह का संक्रमण का जोखिम बढ़ सकता है. इसलिए सतर्क रहना जरूरी है. उन्होंने बताया कि बुजुर्ग और बीमार व्यक्तियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है. सड़कों पर जलजमाव – शहर में जलजमाव के कारण हर वार्ड बेहाल है, लेकिन नगर परिषद के द्वारा कोई भी पहल नहीं जा रही है . वार्ड नंबर 11 के निवासी विभा देवी ने कहा कि कई घरों के पास ही पानी जमा होने से लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है. शहर में बनी नाली से जल निकासी नहीं होने के कारण बारिश होने पर जलजमाव की समस्या आम बात हो गयी है. गौरतलब है कि शहर के हर वार्ड चौक-चौराहा के पास जलजमाव से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. प्रशासनिक अपेक्षा का परिणाम है कि बाजार में नाले के बंद रहने से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. आलम यह है कि हल्की सी वर्षा में भी मुख्य सड़क पर पानी का जमाव के बीच पैदल राहगीर सहित वाहनों के चलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें