21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंहेश्वर में विशेष तिथियों के लिए बनाया गया यातायात नियम

सिंहेश्वर में विशेष तिथियों के लिए बनाया गया यातायात नियम

प्रतिनिधि, सिंहेश्वर

श्रावण मेला के अवसर पर श्रावण व भादो मास में पड़ने वाले रविवार, सोमवार व पूर्णिमा को यातायात नियमन की व्यवस्था की गयी है, जिसमें मधेपुरा से दुर्गा चौक सिंहेश्वर, गम्हरिया, पीपरा व सुपौल की ओर जाने वाले बड़े वाहन/ व्यावसायिक वाहन कॉलेज चौक के पास से ही पश्चिम बायपास की ओर मोड़ दी जायेगी. वह वाहन बैजनाथपुर (सहरसा) के रास्ते भागवत चौक, गम्हरिया होते हुए दुर्गा चौक सिंहेश्वर, गम्हरिया, पीपरा व सुपौल की ओर जायेगी. मधेपुरा से सिंहेश्वर, गम्हरिया अथवा पीपरा की तरफ जाने के लिए अन्य मार्ग खेदन चौक से घैलाढ़ होते हुए अपने गंतव्य की ओर जायेंगे. ऐसी स्थिति में कॉलेज चौक तथा खेदन चौक के पास पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. थानाध्यक्ष, मधेपुरा स्वयं भ्रमणशील रहकर इसका अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे. सुपौल, गम्हरिया की ओर से मधेपुरा आने वाली सभी व्यावसायिक वाहन को भागवत चौक से ही घैलाढ़ की तरफ मोड़ दिया जायेगा. वे घैलाढ़, पथराहा, मठाही चौक होते हुए मधेपुरा की ओर आयेंगे. पीपरा की ओर से आने वाले बड़े वाहनों / व्यावसायिक वाहनों को बेहरारी बैरियर के पास रोक दिया जायेगा. वे सुपौल के रास्ते सहरसा की तरफ जा सकते है. छोटी / बड़ी निजी वाहन दुर्गा चौक से गम्हरिया की ओर मुड़कर भागवत चौक, घैलाढ़ होते हुए मधेपुरा आ सकते है. जिस वाहन पर श्रद्धालु आयेंगे. उन वाहनों को दुर्गा चौक से पहले ही रोक दी जायेगी, जहां से श्रद्धालुगण पैदल मंदिर तक आयेंगे. गम्हरिया और पीपरा से आने वाली छोटी वाहन यथा – ऑटो, टो-टो, मोटरसाईकिल आदि राधाकृष्ण चौक से मुड़कर भवानीपुर गांव, सुखासन, भेलवा होते हुए नारियल विकास बोर्ड के पास निकलेगी. जो भी श्रद्धालु वाहन / निजी वाहन से कॉलेज चौक से सिंहेश्वर की ओर जायेंगे. उन्हें नारियल विकास बोर्ड, सिंहेश्वर के पास पूर्णतः रोक दिया जायेगा. यहां से श्रद्धालुगण पैदल उतरकर मंदिर की ओर जायेंगे. यहां से कोई भी वाहन यथा- ऑटो / निजी वाहन सिंहेश्वर बाजार की ओर नहीं जाएगी. जो भी छोटी वाहन श्रद्धालुओं को लेकर गम्हरिया की ओर से आएगी, उन्हें दुर्गा चौक से पहले ही रोक दिया जायेगा. दुर्गा चौक से श्रद्धालुगण पैदल ही मंदिर तक आयेंगे. दुर्गा चौक से सिंहेश्वर बाजार होते हुए नारियल विकास बोर्ड के बीच में साइकिल / मोटरसाइकिल के अलावा अन्य किसी तरह के वाहनों का आवागमन उपर्युक्त दिवसों को प्रतिबंधित रहेगा. वे वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर सकते है. जिन छोटी वाहन यथा- मोटर साईकिल / तीन पहिया यथा- टेम्पो / टो-टो आदि को सिंहेश्वर से आगे जाना है. उसे नारियल विकास बोर्ड से रमानी टोला होते हुए दुर्गा चौक, सिंहेश्वर निकल सकते है. यह रूट टू-वे है. मेला परिसर में जो भी साईकिल / मोटर साईकिल लेकर श्रद्धालु आयेंगे. उनके लिए पार्किंग स्थल पर ही गाड़ी लगाने की व्यवस्था होगी. वाहनों का पार्किंग स्थल पुलिस केन्द्र, सिंहेश्वर और नारियल विकास बोर्ड के पास निर्धारित है. शंकरपुर से आने वाली सभी वाहनों को मेला परिसर से पूर्व ही रोक दिया जाएगा व पड़ाव मवेशी हाट सिंहेश्वर में होगा. यह भी कहा गया कि सभी प्रकार की आपातकालीन सेवाओं से संबंधित वाहन यथा- एम्बुलेंस, अग्निशामक वाहन व प्रशासन के वाहन आदि पर यह आदेश लागू नहीं होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें