27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामलला व वैष्णो देवी के दर्शन के लिए 24 को न्यू जलपाईगुड़ी से खुलेगी भारत गौरव ट्रेन

रामलला व वैष्णो देवी के दर्शन के लिए 24 को न्यू जलपाईगुड़ी से खुलेगी भारत गौरव ट्रेन

मधेपुरा. आइआरसीटीसी कोलकाता देखो अपना देश के तहत पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव ट्रेन चला रही है. 33 प्रतिशत रियायती दर पर यात्रियों को टिकट प्रदान किया जा रहा है. आठ दिन व नौ रात तक चलने वाली इस यात्रा में वैष्णो देवी हरिद्वार ऋषिकेश मथुरा वृंदावन व अयोध्या का दर्शन कराया जायेगा.. यात्रा शुल्क इकोनॉमी श्रेणी के लिए 17900 प्रति व्यक्ति है, जबकि कंफर्ट श्रेणी के लिए 29500 प्रति व्यक्ति है. भारत गौरव ट्रेन 24 जुलाई को न्यू जलपाईगुड़ी से खुलेगी व बिहार के किशनगंज, कहलगांव, भागलपुर, जमालपुर, किऊल व पटना होकर गुजरेगी. 2 जुलाई को यात्रा पूरी हो जायेगी. यात्रियों के लिए स्लीपर व थर्ड एसी के कोच की व्यवस्था की गयी है. स्लीपर का किराया 17900 व थर्ड एसी का किराया 29500 होगा. स्लीपर क्लास के यात्रियों के लिए नॉन एसी कमरे में रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गयी है. साथ ही नॉन एसी वाहन होंगे. वही थर्ड एसी के यात्रियों के लिए एसी होटल रूम व एसी वाहन की व्यवस्था होगी. इस दौरान सभी यात्रियों को सुबह दोपहर व रात का खाना सुबह की चाय नाश्ता उपलब्ध कराया जायेगा. प्रत्येक कोच में टूर स्कॉट और सुरक्षा व्यवस्था की व्यवस्था है. आइआरसीटीसी के प्रबंधक भी साथ रहेंगे. इसकी जानकारी आइआरसीटीसी चीफ सुपरवाइजर सौरभ चटर्जी व टूरिज्म मोनिटर श्याम प्रसाद ने शुक्रवार को मधेपुरा में प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि मधेपुरा से तीर्थ यात्रियों की बुकिंग 30 से ज्यादा होती है, तो नजदीकी स्टेशन भागलपुर के लिए बस की व्यवस्था की जायेगी. यात्रा के लिए बुकिंग आइआरसीटीसी के अधिकृत एजेंट वेबसाइट के अलावा भागलपुर व जमालपुर रेलवे स्टेशन पर टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके कराया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें