प्रशिक्षित जीविका दीदियों को खुलवायी जायेगी दुकान -प्रबंधक

प्रशिक्षित जीविका दीदियों को खुलवायी जायेगी दुकान -प्रबंधक

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 9:25 PM
an image

प्रतिनिधि, घैलाढ़

जीविका कार्यालय में सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत शुक्रवार को जीविका कार्यालय में चयनित अत्यंत गरीब परिवारों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया.

जीविका प्रखंड प्रबंधक रंजन कुमार ने कहा कि सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत चयनित गरीब दीदी प्रशिक्षण प्राप्त करके आत्मनिर्भर बन सके. सभी प्रशिक्षित जीविका दीदियों को रोजगार के लिए अलग-अलग तरह के रोजगार करने के लिए दुकान खुलवायी जायेगी. बीआरपी ज्योति कुमारी ने कहा कि जीविका दीदी जब आत्मनिर्भर होंगी, तो खुद अपने परिवार के बच्चों का भरण-पोषण कर सकेंगी. जो बच्चे विद्यालय नहीं जाते वे अब विद्यालय जा सकेंगे, जिससे दीदियों की जिंदगी में खुशहाली आयेगी. मौके पर एसजेवाई जिला रिसोर्स पर्सन अविनाश कुमार , सीसी दीपक कुमार एमआरपी दीपक कुमार , राजेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version