मतगणना कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

रविवार को कला भवन में मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 10:24 PM

मधेपुरा. लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त सभी पोस्टल बैलेट,ईवीएम, मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायक तथा माइक्रो ऑब्जर्वर का द्वितीय मतगणना प्रशिक्षण कार्यक्रम रविवार को स्थानीय कला भवन में तीन पालियों में आयोजित किया गया. उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रथम पाली दस बजे पूर्वाह्न से एक बजे अपराह्न में कुल 188 माइक्रो ऑब्जर्वर, द्वितीय पाली एक बजे अपराह्न से तीन बजे अपराह्न तक कुल 212 मतगणना पर्यवेक्षकों एवं तृतीय पाली तीन बजे अपराह्न से छह बजे अपराह्न तक कुल 171 मतगणना सहायकों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण दिया गया. मतगणना की प्रक्रिया से संबंधित सामान्य प्रशिक्षण के अतिरिक्त सभी प्रशिक्षुओं को ईवीएम एवं पोस्टल बैलेट की मतगणना का पूर्ण प्रशिक्षण दिया गया. निर्धारित प्रशिक्षण स्थल पर प्रशिक्षण के लिए टीवी सेट, प्रोजेक्टर लगाये गये हैं, जिनके माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध प्रशिक्षण पीपीटी के माध्यम से मतगणना का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण स्थल पर सारी व्यवस्था यथा पेयजल, जेनरेटर, बिजली, पंखा आदि को सुदृढ़ रखा गया. प्रशिक्षण में अनुपस्थित कर्मियों एवं विलम्ब से आये कर्मियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की अनुशंसा कार्मिक कोषांग को की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version