सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पल्स पोलियों टीका कर्मी को दिया प्रशिक्षण
पल्स पोलियों टीका कर्मी को दिया प्रशिक्षण
ग्वालपाड़ा 24 सितंबर प्रारंभ होने वाले पांच दिवसीय राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियों की सफलता को लेकर पीएचसी में टीकाकर्मी को प्रशिक्षण दिया. डब्लूएच मॉनिटर मनोज केशरी ने बताया कि पीएचसी क्षेत्र के 26099 घरों में लगभग 29475 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है तथा इस अभियान की सफलता के लिए 62 घर, घर टीम, आठ ट्रांजिट टीम एवं टीमों की निगरानी के लिए 29 पर्यवेक्षक को लगाया गया है.
शनिवार को टीकाकर्मी को डॉ प्रवेश प्रभाकर के द्वारा प्रशिक्षण तथा डब्लूएचओ मॉनिटर मनोज केशरी के द्वारा भी विशेष जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि जीरो से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो का खुराक देना, एक भी घर नहीं छूटे निर्देष दिया गया. इस आभियान में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके सभी टीकाकर्मी मौजूद थे.दूसरी तरफ आशा दिवस में उपस्थित सभी आशा को बीसीएम आशा कुमारी ने उपस्थित बैठक में अपने कार्य के प्रति जागरूक रहने की बात कही. वहीं डॉ अनिल कुमार ने 19 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलने वाले कुष्ठ रोगी खोजी अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जा कर कुष्ठ मरीजों की पहचान कर निःशुल्क उपचार करवाने हेतु प्रेरित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है