स्वतंत्रता दिवस पर शान से लहरायेगा तिरंगा

उदाकिशुनगंज में स्वतंत्रता दिवस पर शान से लहरायेगा तिरंगा

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 9:47 PM

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित राजनंदन कला भवन सभागार में एसडीएम एसजेड हसन की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलता पूर्वक मनाने को लेकर बैठक हुई, जिसमें कार्यक्रमों को लेकर कई तरह के सुझाव सामने आया. उसके बाद स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार की गयी. स्वतंत्रता दिवस को लेकर एसडीएम ने निर्देश जारी किया है. इसके साथ ही अनुमंडल मुख्यालय में झंडोत्तोलन के समय का भी निर्धारण किया गया. स्वतंत्रता दिवस पर प्रभातफेरी और स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रशासन बनाम पत्रकार के बीच फैंसी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा. निकाली जायेगी प्रभातफेरी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस पर 07:30 बजे प्रातः एसबीजेएस उच्च विद्यालय उदाकिशुनगंज से विद्यालय प्रशासन द्वारा बच्चों का प्रभातफेरी निकाली जायेगी. जो मुख्य मार्ग यथा बैंक चौक, चौसा चौक, फुलौत चौक होते हुए अनुमंडल कार्यालय,उदाकिशुनगंज तक पहुंचेगी. 08:45 बजे तक बच्चे अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर मुख्य समारोह स्थल पर अपनी-अपनी जगह ले लें. बच्चों को अनुमंडल कार्यालय परिसर में सही से लाईन लगाने स्थान दिलाने की व्यवस्था प्रखंड विकास पदाधिकारी, उदाकिशुनगंज एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, उदाकिशुनगंज द्वारा सुनिश्चित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version