उदाकिशुनगंज में गणतंत्र दिवस पर शान से लहरायेगा तिरंगा

उदाकिशुनगंज में गणतंत्र दिवस पर शान से लहरायेगा तिरंगा

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 6:15 PM

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित सभागार में एसडीएम एसजेड हसन की अध्यक्षता में आगामी 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को सफलता पूर्वक मनाने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में कार्यक्रमों को लेकर कई तरह के सुझाव सामने आया. उसके बाद गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार की गयी. बैठक में अनुमंडल मुख्यालय में झंडोत्तोलन के समय का भी निर्धारण किया गया. इस बार गणतंत्र दिवस पर प्रभातफेरी और स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रशासन बनाम पत्रकार के बीच फैंसी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा. वहीं इस बार कुछ अलग हटकर झांकी भी निकाली जायेगी. हर सरकारी विभागों द्वारा अलग-अलग झांकियां निकाली जायेगी. बैठक में नप के कार्यपालक पदाधिकारी कृतिका मिश्रा, एलआरडीसी आमिर अहमद, निर्वाचन पदाधिकारी अजीत कुमार, बीडीओ गुलजारी पंडित, सीओ हरिनाथ राम, बीईओ निर्मला कुमारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ रूपेश कुमार, पूर्व प्रमुख विकास चंद्र यादव, राजद नेता वार्ड पार्षद रमन कुमार राणा, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष खोखा सिंह, जदयू नेता कमलेश्वरी मेहता आदि मौजूद थे. वाहनों के रफ्तार पर लगेगा ब्रेक बैठक में जानकारी दी गयी कि प्रभातफेरी के समय जब मुख्य मार्ग से छात्रों की टोली निकलती है, उस समय विभिन्न प्रकार के वाहन तेजी से आते-जाते हैं. इसके कारण बच्चों की कतारें टूट जाती हैं. साथ ही दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती है. ऐसी परिस्थिति में प्रभातफेरी के अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एक एम्बुलेंस में जीवन रक्षक दवाओं के साथ चिकित्सा पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करेंगे, जो प्रभातफेरी के साथ रहेंगे. एसडीएम व एसडीपीओ ने संयुक्त रूप से थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि प्रभातफेरी के अवसर पर वे प्रातः छह बजे से साढ़े दस बजे तक एक दिन के लिए ग्रामीण पुलिस व थाना में उपलब्ध दल की तैनाती कर देंगे, ताकि कोई भी वाहन मुख्य मार्ग से नहीं गुजरे. उन्होंने मुख्यालय के बीएसएस चन्द्रकांता कॉलेज, एसबीजेएस उच्च विद्यालय के निकट एसएच 58 नहर के पास, बैंक चौक, जेल चौक व समबाग के पास एक-एक बैरियर लगाने का भी निर्देश दिया. इस बैरियर पर युबह छह से साढ़े दस बजे तक चौकीदार व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी. ताकि बड़े वाहन का प्रवेश न हो सके. निकलेगी झांकी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकारी व गैर सरकारी संस्थान द्वारा झांकी की व्यवस्था की जाएगी. सरकारी संस्था की ओर से कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, बीडीओ, सीडीपीओ, बीएओ, पीओ मनरेगा, प्रखंड परियोजना प्रबंधक, जीविका की ओर से झांकी की प्रस्तुति की जायेगी. सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि सरकारी विद्यालय, निजी विद्यालय की ओर से भी झांकी प्रस्तुत की जायेगी. इस संबंध में बीईओ को निर्देशित किया गया कि अपने स्तर से सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय से समन्वय स्थापित कर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झांकी की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे. सभी कार्यालय में नये झंडे का होगा उपयोग सभी संबंधित कार्यालय प्रधान को निर्देश दिया गया कि वे निश्चित समय पर अपने-अपने कार्यालय में नया झंडा के द्वारा झंडोत्तोलन, झंडे की सुरक्षा व उतारने का कार्य सम्पन्न करेंगे. अनुमंडल कार्यालय उदाकिशुनगंज, अनुमंडल पदाधिकारी के आवासीय कार्यालय, एसबीजेएस उच्च विद्यालय, उदाकिशुनगंज क्रीड़ा मैदान व ललित कला मंच के झंडोत्तोलन स्थल की रंगाई-पुताई व माइक आदि की व्यवस्था अनुमंडल नाजीर, उदाकिशुनगंज करेंगे. साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि अनुमंडल कार्यालय, अनुमंडल गोपनीय शाखा, स्टेडियम मैदान व ललित कला मंच में ससमय झंडा उतारने तथा झंडे की सुरक्षा व्यवस्था का दायित्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी करेंगे. जिसके लिए अपने स्तर से कर्मी की प्रतिनियुक्ति करेंगे. अनुमंडल कार्यालय उदाकिशुनगंज के आमंत्रण पत्र की छपाई का कार्य अनुमंडल नाजीर द्वारा कराया जायेगा. एसडीएम व एसडीपीओ ने थानाध्यक्ष को अनुमंडल कार्यालय सह मुख्य झंडोत्तोलन स्थल पर सलामी के लिए ससमय पुलिस बल की प्रतिनियुक्त करने का भी निर्देश दिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा संध्या पांच बजे से कला-भवन में भूमि सुधार उप समाहर्त्ता की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा की जायेगी. कला भवन में विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुति के लिए चयन कमेटी का गठन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version