चौसा. चौसा-उदाकिशुनगंज एसएच 58 पर रसलपुर धुरिया मोड़ के पास सोमवार को ट्रक व ट्रैक्टर में टक्कर हो गयी. बताया गया कि चौसा प्रखंड के भटगामा जीरो माइल में अहले सुबह बालू लोड ट्रक चौसा की ओर से उदाकिशुनगंज की ओर जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में चौसा उदाकिशुनगंज की स्टेट हाइवे 58 पर घोषई नहर के आगे रसलपुर धुरिया मोड़ के पास बहियार से मिट्टी लाद कर स्टेट हाइवे पार कर रहे ट्रैक्टर से टक्कर हो गयी. हालांकि दुर्घटना में दोनों ही वाहनों के चालक बाल-बाल बच गये. थानाध्यक्ष मुमताज अंसारी ने कहा कि जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है