15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, तीन युवकों की हुई मौत

ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, तीन युवकों की हुई मौत

उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के रहटा चौक व रामबाग मुहल्ले के बीच एनएच 106 पर पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की देर रात ट्रक की चपेट में बाइक आ गया, जिससे बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बाराही आनंदपुरा पंचायत के नेमुआ वार्ड संख्या आठ निवासी हरदेव यादव का पुत्र मोहन कुमार (20), कुमर यादव का पुत्र अवधेश कुमार (21) व उरेन यादव का पुत्र अमरेश कुमार (22) के रूप में हुई. बताया जाता है कि युवक अवधेश दो अन्य साथियों के साथ आलमनगर स्थित ननिहाल से लौट रहा था. इसी दौरान घटना हुई. लोगों ने बताया कि दो युवक की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि एक युवक की मौत इलाज के दौरान हो गयी. वही हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया. सूचना पर बराही आनंदपुरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो सद्दाम, समाजिक कार्यकर्ता निष्ठु दीवान आदि पहुंचे. वही एसडीएम एसजेड हसन ने बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित को मृतक के परिजनों को तत्काल परिवारिक योजना का लाभ देने का निर्देश दिया. एसडीएम एसजेड हसन ने बताया कि सरकारी प्रावधान के मुताबिक मुआवजा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें