पुरानी रंजिश के कारण हुई टुनटुन की हत्या
पुरानी रंजिश के कारण हुई टुनटुन की हत्या
फोटो- मधेपुरा- 09शोकाकुल परिजन प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र में सोमवार की संध्या बदमाशों ने नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 17 के महेशुआ गांव जाने वाली सड़क पर लोनिया चक मुहल्ले के समीप अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान रामदेव सहनी के पुत्र टुनटुन सहनी (41) के रूप में हुई. परिजनों ने बताया कि टुनटुन ने पुत्री का नहाते हुए वीडियो बनाने का विरोध जताया था. बताया जाता है कि बगल के ही एक युवक ने वीडियो बना लिया था. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. मामला थाना भी पहुंचा था, लेकिन समाजिक पहल के बाद मामले में कार्रवाई नहीं की गयी. इस कारण आरोपितों के हौसले बुलंद हो गये, नतीजन टुनटुन की हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना पर एसपी संदीप सिंह मौके पर पहुंचे. एसपी ने उदाकिशुनगंज एसडीपीओ व थानाध्यक्ष को कार्रवाई का निर्देश दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि अब तक परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है. परिजनों ने बताया कि सोमवार की संध्या करीब सात बजे टुनटुन सहनी उदाकिशुनगंज बाजार से लौट रहा था. घर के समीप आने के बाद पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने गोली मार दी. जख्मी युवक को लोगों ने उदाकिशुनगंज पीएचसी में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सक ने मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक पुत्री ने बताया कि पूर्व से दिनेश महतो से पुरानी रंजिश चल रहा था. रंजिश की वजह दिनेश महतो के पुत्र दिलखुश कुमार ने पुत्री का नहाते हुए वीडियो बनाना लिया था. वीडियो बनाये जाने की जानकारी पर टुनटुन साहनी ने दिनेश महतो को समझाने गया, लेकिन दिनेश व उसके पुत्र दिलखुश कुमार टुनटुन से मारपीट की. इसको लेकर थाने में आवेदन दिया था. समाजिक हस्तक्षेप के कारण पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस वजह से आरोपितों का मनोबल बढ़ा रहा. नतीजन युवक की हत्या कर दी गयी. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजन को सौंप दिया. इस बाबत एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि परिजनों आवेदन मिलने पर अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी. पुलिस अन्य पहलुओं की जांच कर रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है