17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेशनल यूथ पार्लियामेंट में छात्रा तुसी भारद्वाज ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

नेशनल यूथ पार्लियामेंट में छात्रा तुसी भारद्वाज ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

मधेपुरा . राजस्थान स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय अजमेर में आयोजित नेशनल यूथ पार्लियामेंट डिबेट प्रतियोगिता में लीडर ऑफ ऑपोजिशन के रूप में भाग लेते हुए तुसी भारद्वाज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. तुसी ने न्युट्रीशियन एंड डायेटिक विषय से उत्तराखंड के क्वांटम विश्वविद्यालय रुड़की से बीएससी किया है, जबकि वो वर्तमान में स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन और बायोकाइनेटिक्स विषय से केंद्रीय विश्वविद्यालय अजमेर में एमएससी कर रही हैं. वो नयानगर ग्राम के मनीषा सिंह व सत्येंद्र सिंह की पुत्री है. प्रतियोगिता भारतीय संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा प्रायोजित था. इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के दौरान शून्यकाल में नियम 193 के तहत कृषि संकट और वक्फ बोर्ड विधेयक जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विभिन्न मंत्रालयों से प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया, जिसमें तुसी ने पहला स्थान प्राप्त किया और उन्हें भारतीय संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा प्रथम पुरस्कार प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा. प्रतियोगिता में संसदीय मंत्रालय के प्रतिनिधि प्रो दिनेश अरोड़ा, विश्वविद्यालय आइक्यूएसी निदेशक प्रो राजेश कुमार तथा गवर्नमेंट कॉलेज अजमेर के प्रो मनोज अवस्थी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel