गोली मारकर घायल करने वाला दो आरोपी गिरफ्तार

गोली मारकर घायल करने वाला दो आरोपी गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 9:49 PM

प्रतिनिधि,उदाकिशुनगंज

थाना क्षेत्र रहटा गांव में एक सप्ताह पूर्व जमीन विवाद मामले को लेकर फतेह आलम को गोली मारकर घायल करने वाले दो आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना को लेकर फतेह आलम की पत्नी सबिना खातून ने उदाकिशुनगंज थाने में नौ लोगों को नामजद कर केस दर्ज करायी थी. केस दर्ज होने के बाद सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गये थे. पुलिस आरोपी के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी. इसमें मुख्य आरोपी मो आलम और मो मासूम को पुलिस ने पुरैनी बाजार से गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया घटना के दिन ही पुलिस कार्रवाई करते हुये एक महिला को उसके के पास बने शौचालय से एक पिस्टल समेत 19 गोली के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. वहीं घायल फतेह आलम का इस वक्त भागलपुर के मायागंज में इलाज चल रहा है. परिजनों ने बताया कि फतेह आलम के शरीर में लगी गोली को निकाल कर इलाज किया जा रहा है. जो इस वक्त खतरे से बाहर बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना में शामिल सभी नामजद आरोपी के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. शीघ्र ही सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version