प्रतिनिधि, शंकरपुर
थाना क्षेत्र अंतर्गत जीरवा वार्ड नंबर दो में 18 नवंबर को रामचंद्र यादव के पुत्र अरुण कमार को अपराधियों ने धारदार हथियार सिर पर हमला कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि जख्मी के भाई अशोक कुमार के आवेदन पर तीन नामजद व चार अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया. 20 नवंबर को प्राथमिकी अभियुक्त दिलखुष कुमार पिता प्रमोद पासवान, ललिता देवी उर्फ सलिता देवी पति प्रमोद पासवान को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्त के पूछताछ के क्रम में घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार दिलखुष कुमार के घर के पास से बरामद किया.
घटना में शामिल अन्य अपराधियों का पता लगाया जा रहा है. टीम में थानाध्यक्ष रौशन कुमार, पुअनि अभय कुमार सिंह, प्र पुअनि नागेन्द्र कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है