हत्या कर शव को गायब करने के मामले में दो गिरफ्तार
21 वर्षीय महिला मोनिका देवी की हत्या कर शव को गायब करने के मामले में नौ महीने बाद आलमनगर पुलिस के द्वारा आरोपित पति व ननद को गिरफ्तार किया.
आलमनगर. 21 वर्षीय महिला मोनिका देवी की हत्या कर शव को गायब करने के मामले में नौ महीने बाद आलमनगर पुलिस के द्वारा आरोपित पति व ननद को गिरफ्तार किया. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. इस बाबत थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि मृतक महिला 21 वर्षीय मोनिका देवी के पिता आलमनगर थाना क्षेत्र के कुजौरी पंचायत स्थित बड़ी खाल वार्ड नंबर 16 निवासी वकील मंडल के द्वारा अप्रैल माह में दामाद पीयूष मंडल सहित 6 लोगों पर हत्या कर लाश को गायब करने का मामला दर्ज कराया था. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि मृतक महिला के पिता के द्वारा हत्या कर शव गायब करने के मामला को लेकर आवेदन पर मुकदमा दर्ज करते हुए शव की तलाशी को लेकर लगातार खोजबीन किया गया, लेकिन मृतक महिला का शव बरामद नहीं हो पाया. वहीं मृतक महिला के ससुर प्रकाश मंडल को इससे पूर्व ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं आज मृतक महिला के पति पीयूष कुमार व ननद अंजनी कुमारी पिता प्रकाश मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है