24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार

27 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार

अलग-अलग जगहों से साढ़े 27 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार, एक बाइक जब्त

गम्हरिया

अलग-अलग जगहों से साढ़े 27 लीटर शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया. जबकि एक बाइक को भी जब्त किया गया है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना मिला कि गम्हरिया वार्ड नंबर 3 निवासी बहादुर साह अपने घर में शराब रखकर छुपाकर बेचता है. जिसका सत्यापन को लेकर उक्त जगह पर पुलिस टीम ने पहुंचकर घर में छापेमारी किया तो दो लीटर शराब के साथ बहादुर साह को गिरफ्तार कर लिया. वही गुप्त सूचना मिला कि बभनी चिमनी की ओर से एक बाइक सवार शराब लेकर सगहा की ओर जाने वाला है. उक्त जगह पर पहुंच कर बाइक जांच करना शुरू किया तो एक पल्सर बाइक तेजी से जा रहा था. जिसे रोकर जांच किया तो देसी शराब दिलवाले सोफिया साढ़े 25 लीटर शराब बरामद किया गया. शराब कारोबारी ने अपना नाम केशव कुमार, सुपौल जिला के रामनगर का रहने वाला बताया. जिसे बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं दोनों शराब तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें