23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 लीटर देसी शराब के साथ दो गिरफ्तार

30 लीटर देसी शराब के साथ दो गिरफ्तार

सिंहेश्वर . सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेहरारी से 30 लीटर देसी शराब के साथ दो युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि बेहरारी वार्ड तीन में संतोष कुमार व बालकिशोर सरदार को शराब बचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि दोनों युवक को न्यायिक हिरासत भेज दिया. कोठी टोला में 50 लीटर देसी शराब बरामद. बिहारीगंज. पुलिस ने प्रखंड के कुस्थन कोठी टोला में 50 लीटर देसी शराब बरामद किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस संथाली कोठी टोला में छापेमारी में 50 लीटर देसी शराब बरामद किया गया और अर्धनिर्मित देसी शराब को भी निष्ट किया गया. छापेमारी दल में पुअनि अमित रंजन, चौकीदार व अर्धसैनिक बल शामिल थे. एक फरार आरोपी सहित चार गिरफ्तार . सिंहेश्वर . सिंहेश्वर के विभिन्न जगहों से एक फरार आरोपी सहित चार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसमें एक शराब बरामदगी में फरार आरोपी और तीन विभिन्न कांड के वारंटी है. इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि गत दिनों शराब बरामदगी के लिए छापेमारी की गयी थी, जिसमें उक्त व्यक्ति चंदिया उर्फ चंदेश्वरी सरदार पुलिस को चकमा देकर भाग गया था, जिसे पुलिस बल के सहयोग से लालपुर से गिरफ्तार किया गया है. बताया कि उक्त कांड में 20 लीटर देसी शराब बरामद एक को गिरफ्तार किया गया था, जबकि एक भागने में सफल हो गया था. वहीं तीन वारंटी में ब्रजेश यादव, चुल्हाय यादव, कौशल कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें