एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस के साथ दो गिरफ्तार
एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस के साथ दो गिरफ्तार
ग्वालपाड़ा. पुलिस ने देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दरअसल अरार थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ रविवार संध्या गश्ती के दौरान अरार थाना क्षेत्र के डेफरा नहर एनएच 106 पर थे. उसी समय गुप्त सूचना मिली की रेशना पासी टोला वार्ड नंबर तीन में दो व्यक्ति तेज गति से मोटरसाइकिल से दुर्घटना का शिकार हो गया. उसमें एक व्यक्ति के पास अवैध हथियार देखा गया है. जानकारी के अनुसार सत्यापन में थानाध्यक्ष, जब रेशना पासी टोला पहुंचा तो देखा कि सड़क किनारे गड्ढे में एक मोटर साइकिल के पास दो युवक खड़ा है. इसे ग्रामीण पकड़े हुए हैं. थानाध्यक्ष पप्पू कुमार पुलिस बल की सहायता से मोटरसाइकिल सहित दोनों व्यक्ति को हिरासत में लिया. थानाध्यक्ष ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुये शराब एवं शराबी को पकड़ने, वाहन चेकिंग सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में रविवार संध्या गश्ती के दौरान अरार थाना क्षेत्र के रेशना वार्ड नंबर तीन पासी टोला में गिरफ्तार किये गये. युवक से नाम पता पूछे जाने पर एक ने अपना नाम सोनू कुमार पिता अखिलेश यादव निवासी रहीटोला विषवाड़ी एवं दूसरे ने अपना नाम मिथुन कुमार पिता ललन यादव निवासी जयरामपरसी बताया. थानाध्यक्ष पप्पू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक मिथुन कुमार निवासी जयराम परसी के कमर से एक देसी कट्टा, जिसमें एक जिंदा कारतूस एवं सोनू कुमार के पास से एक जिंदा कारतूस एवं एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध सक्षम धारा में मामला दर्ज कर जेल भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है