तीन बोतल विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार
तीन बोतल विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार
प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा पुलिस ने तीन बोतल विदेशी शराब के साथ कार सवार दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया कि शुक्रवार की शाम ग्वालपाड़ा बस स्टैंड मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान एक कार आ रही थी. पुलिस बल को देखकर गाड़ी घूमना चाहा, लेकिन तब तक पुलिस उसे पकड़ लिया. कार की तलाशी लिये जाने पर कार से तीन विदेशी शराब बरामद हुआ. कार में सवार चालक व एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया गया. एक ने नाम सहरसा जिला निवासी चंद्रशेखर मंडल के पुत्र त्रिलोक कुमार व चालक ने नाम मधेपुरा जिला के ग्वालपाड़ा निवासी विजेंद्र मिस्त्री के पुत्र संजीव कुमार बताया. थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया कि शराब सहित कार को जब्त कर पकड़ाये गये व्यक्ति के खिलाफ सक्षम धारा में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है